IPL 2024: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट के बीच में ही ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैक्सवेल ने 6 पारियों में केवल 32 रन बनाए, जिसमें 3 बार वह बिना रन बनाए आउट हुए। खराब फॉर्म के साथ-साथ मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक रूप से भी थकान महसूस कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
IPL 2024: ‘सनराइजर्स के खिलाफ मैच से खुद ही हटने का फैसला इसलिए किया…’
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ मैच से खुद ही हटने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह टीम के लिए योगदान नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ शुरुआती मैच मेरे लिए निजी तौर पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. (IPL 2024) लिहाजा, मैंने यह फैसला लिया है, मेरे लिए यह फैसला लेना आसान था. मैंने पिछले मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोचों से बात की. (IPL 2024) जिसके बाद तय हुआ कि किसी अन्य खिलाड़ी पर दांव खेला जाए. मैं पहले भी ऐसी स्थिति में रहा हूं, जहां आप खेलते रहते हैं और खुद को और मुश्किल में डाल लेते हैं. इस वक्त मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर आराम देने पर काम कर रहा हूं.
‘हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही…’
ग्लेन मैक्सवेल आगे कहते हैं कि टीम के प्रदर्शन को देखते हुए भी ये फैसला लेना बहुत मुश्किल नहीं था. हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रही है, आंकड़ें साफ तौर पर इस बात को बयां कर रहे हैं. इसके अलावा मैं निजी तौर पर लगातार फ्लॉप हो रहा था. लिहाजा, मुझे लगा कि मैं पॉजिटिव योगदान नहीं दे पा रहा हूं, किसी और खिलाड़ी को मौका देना सही होगा. बहरहाल, मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया.