Lara Dutta Miss Universe: खूबसूरती, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता का संगम, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता हर साल दुनिया भर की तमाम महिलाओं को आकर्षित करती है। (Lara Dutta Miss Universe) यह एक ऐसा मंच है जहाँ देश-विदेश की प्रतिभागी न केवल अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं।
भारत का इस प्रतियोगिता में गौरवशाली इतिहास रहा है। अब तक दो भारतीय महिलाएं, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता, इस प्रतिष्ठित ताज को अपने सिर पर सजा चुकी हैं।
Lara Dutta Miss Universe: लारा दत्ता का फैमिली बैकग्राउंड
16 अप्रैल 1978 को लारा दत्ता का जन्म एक हिंदू-पंजाबी परिवार में हुआ. (Lara Dutta Miss Universe) इनके पिता पंजाबी और मां एंगलो इंडियन हैं जो गाजियाबाद की रहने वाली हैं. इनके पिता एल के दत्ता रिटायर्ड विंग कमांडर थे. इनके कजन नितिन शॉने म्यूजिक कंपोजर हैं. लारा दत्ता का परिवार साल 1981 में बैंगलुरू में शिफ्ट हो गया था और उनकी पढ़ाई वहीं से हुई. लारा ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है और मुंबई यूनिवर्सिटी से माइनर इन कम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. लारा को हिंदी, कन्नड़, इंग्लिश और पंजाबी भाषाएं अच्छे से बोलनी आती है.
लारा दत्ता 9 सालों तक एक्टर केली डोरजी के साथ रिलेशनशिप में थीं. साल 2008 में उनके अफेयर के किस्से एक्टर डीनो मोरिया से रहे लेकिन साल 2009 में ब्रेकअप की खबरें भी आईं. (Lara Dutta Miss Universe) इसके बाद लारा दत्ता ने अमेरिकन प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर डेरक जेटर को डेट किया. साल 2011 में अपने सारे अफेयर की अफवाह का खंडन करते हुए लारा ने इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति के साथ शादी कर ली. लारा दत्ता और महेश भूपति एके बेटी के माता-पिता हैं.
- Advertisement -
सवाल का जवाब देकर लारा दत्ता बनी मिस यूनिवर्स?
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट लेने वाली महिलाओं को कई राउंड्स देने होते हैं. खबसूरत होने के साथ ही उनके कई टैलेंट को परखा जाता है. लारा दत्ता जब 2000 मिस यूनिवर्स का खिताब जीतीं तो पूरा भारत को गर्व महसूस कराया लेकिन एक सवाल का जवाब देकर ही लारा को वो खिताब मिला जिससे सभी खुश हुए. लारा दत्ता से फाइनल राउंड में सवाल पूछा गया, ‘बाहर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि इससे महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है. विरोधियों को आप कैसे समझाएंगी कि वो गलत हैं?’
लारा दत्ता का फिल्मी करियर
साल 2002 में लारा दत्ता ने तमिल फिल्म साइन की लेकिन ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई. वहीं उसी बीच लारा को पहली हिंदी फिल्म अंदाज मिली जो साल 2003 में रिलीज हुई. फिल्म अंदाज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके लिए लारा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
इसके बाद लारा दत्ता ने ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’, ‘भागम भाग’, ‘डॉन 2’, ‘सिंह इज किंग’, ‘बिल्लू बारबर’, ‘नो एंट्री’, ‘मस्ती’, ‘काल’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. लारा दत्ता ने काफी सालों तक काम नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.