IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में जारी डे नाइट टेस्ट में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस टेस्ट के आठवें ओवर में केएल राहुल को दो गेंद के अंदर दो-दो जीवनदान मिले। इस ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे। हालांकि, राहुल भाग्यशाली रहे कि टीम इंडिया को कोई नकुसान नहीं पहुंचा। (IND vs AUS) राहुल तो पवेलियन चलते बने थे और विराट कोहली भी ड्रेसिंग रूम से बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे। तभी मैदानी अंपायर ने अचानक दोनों को रोका और फिर जो हुआ, उसे देखकर कमेंटेटर से लेकर फैंस तक, हर कोई चौंक गया।
दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान आठवें ओवर में बोलैंड गेंदबाजी के लिए आए। बोलैंड को इस मैच में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। (IND vs AUS) बोलैंड की पहली ही गेंद सटीक लाइन लेंथ पर रही और गेंद राहुल के बल्ले के बगल से होते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई। बोलैंड ने अपील की और मैदानी अंपायर ने कैच आउट करार दिया।
इसके बाद राहुल निराश होकर पवेलियन लौटन लगे। वह तब खाता भी नहीं खोल सके थे। तभी स्क्रीन पर विराट को भी बल्लेबाजी के लिए आते हुए दिखाया गया। हालांकि, तभी अंपायर ने राहुल और विराट दोनों को रोका। फिर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर से नो बॉल का साइन देने कहा और इस तरह राहुल को जीवनदान मिला। हालांकि, गेंद बल्ले से नहीं लगी थी।
राहुल जिस तरह वापस लौट रहे थे, उससे लगा कि उन्हें यकीन था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची। हालांकि, कमेंटेटर ने कहा कि स्नीकोमीटर पर कोई हलचल नहीं दिखी और न ही उन्होंने डीआरएस लेने के बारे में सोचा भी। स्नीकोमीटर पर फ्लैट लाइन दिखी। (IND vs AUS) बाउंड्री लाइन पर ख़ड़े विराट को फिर वापस लौटना पड़ा। राहुल का डीआरएस नहीं लेना भी चौंकाने वाला था।
- Advertisement -
राहुल अभी इससे ठीक तरीके से उबर भी नहीं पाए थे कि आठवें ओवर की ही पांचवीं गेंद पर बल्ले का किनारा लेकर गेंद एकबार फिर विकेट के पीछे स्लिप में उस्मान ख्वाजा के पास गई। हालांकि, ख्वाजा ने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई। इस तरह राहुल को पांच गेंदों के अंदर दो जीवनदान मिले। दो-दो जीवनदान मिलने के बाद राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। हालांकि, 19वें ओवर में स्टार्क ने उन्हें मैकस्वीनी के हाथों कैच कराया। वह 37 रन बना सके। शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए राहुल ने 69 रन की साझेदारी की।
IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।