Dino Morea: अभिनेता डिनो मोरिया ने ‘राज’ फिल्म से इंडस्ट्री में लोकप्रियता हासिल की। (Dino Morea) कुछ और चर्चित फिल्मों में काम करने के बाद 2010 में अचानक उनके करियर में ढलान आना शुरू हो गया। फिर ऐसा वक्त भी आया जब उनके पास ऑफर आने बंद हो गए। इस दौरान असुरक्षा ने उन्हें घेरा। हाल ही में अभिनेता ने करियर के ऐसे दौर पर बात की।

Dino Morea: डर की वजह से चुन लेते हैं गैर-जरूरी किरदार
डिनो मोरिया ने इंडस्ट्री में रहते हुए इनसिक्योरिटी की भावना को स्वीकार किया। एक्टर ने कहा कि कलाकारों को सिनेमा की दुनिया में भुला दिए जाने का डर काफी प्रभावित करता है। (Dino Morea) डिनो ने पिंकविला से बातचीत में यह बात कहीं। एक्टर ने कहा, ‘जब फिल्मों के ऑफर आने बंद हो जाते हैं, तो खुद पर शक होने लगता है, जिसके चलते कुछ लोग सिर्फ दिखने के लिए और दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाने के लिए ऐसे किरदार भी चुन लेते हैं, जो उनके लायक नहीं लगते’।

इस वजह से चुन रहे छोटे किरदार
डिनो मोरिया ने कहा कि मुश्किल वक्त में असुरक्षा की भावनाएं घेर लेती हैं, लेकिन इस मुश्किल वक्त में आगे बढ़ने के लिए इंसान को ताकत ढूंढ़नी चाहिए। डिनो ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में अपनी मौजूदा स्थिति को समझते हुए वे फिल्मों में लीड होने का भ्रम पालने के बजाय जानबूझकर गेस्ट रोल या छोटे किरदार अदा कर रहे हैं। इसका मकसद फिल्मों में नजर आना है।

एक्टर ने कहा कि उनकी कुछ अच्छी फिल्में भी नजरअंदाज कीं। डिनो ने आगे कहा कि अब उनका मकसद परदे पर अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने और अच्छे किरदार करना है। डिनो बीते दिनों आई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए। अब वे फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। वे अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे।