Chhaava Box Office Collection Day 27: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म ने तब से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. फिल्म ने हाल में ही पठान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ा है और इसके साथ ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है.
फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 27 दिन हो चुके हैं और आजकी कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा भी सामने आ चुका है. (Chhaava Box Office Collection Day 27) तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और अब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है.

Chhaava Box Office Collection Day 27: छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने तीन हफ्तों में पहले हफ्ते से लेकर तीसरे हफ्ते तक 225.8 करोड़. दूसरे हफ्ते में 186.18 और तीसरे में 84.94 करोड़ कमाए. चौथे वीकेंड में फिल्म ने तेलुगु और हिंदी में मिलाकर कुल 36.59 करोड़ रुपये कमाए. (Chhaava Box Office Collection Day 27) यानी 24 दिन में फिल्म की टोटल कमाई 533.51 करोड़ रुपये रही.
सैक्निल्क के मुताबिक, 25वें दिन 6 करोड़ और 26वें दिन 5 करोड़ कमाई करते हुए फिल्म ने 544.51 करोड़ कमा लिए. आज 4:00 बजे तक छावा ने 1.29 करोड़ के कलेक्शन के साथ टोटल 545.89 करोड़ बटोर लिए हैं. (Chhaava Box Office Collection Day 27) ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
- Advertisement -

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में नजर डालें तो सबसे पहले शाहरुख खान की जवान आती है जिसने 640.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. नंबर 2 पर 597.99 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ स्त्री 2 है.
तीसरे नंबर पर एनिमल है जिसने 553.87 करोड़ रुपये कमाए हैं. (Chhaava Box Office Collection Day 27) इसके बाद चौथे नंबर पर पठान थी जिसने 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे, अब छावा ने इसकी जगह हथिया ली है और चौथे नंबर पर आ चुकी है. और पठान पांचवें पर खिसक गई है.
छावा के बारे में
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज तो अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में दिखे हैं. विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, डायना पेंटी रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं. अब बहुत जल्द छावा एनिमल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में से टॉप 3 में आ सकती है. इसके लिए फिल्म को सिर्फ 7 करोड़ रुपये और कमाने हैं.