Chhorii 2 Teaser: नुसरत भरूचा की हॉरर मूवी छोरी जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब इसका सीक्वल आने जा रहा है जिसका नाम Chhorii 2 रखा गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म का आज डर और दहशत से भरा हुआ टीजर जारी किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनॉउंस की गई है।
Chhorii 2 Teaser: नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 टीजर रिव्यू (Nushrratt Bharuccha Chhorii 2 Teaser Review)-
छोरी 2 का आज रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म के टीजर की शुरूआत एक लड़की से होती है, जो अपनी माँ को ढूंढते हुए कुएँ के पास जाती है। तो वहीं कुएँ उस लड़की को अपनी तरफ खींच लेता है। (Chhorii 2 Teaser) जिसके बाद नुसरत जोकि साक्षी का किरदार प्ले कर रही हैं। उनकी बेटी भी बुरी आत्माओं के गिरफ्त में आ जाती है। जिसको बचाने के लिए वो उनके खिलाफ लड़ती हुई नजर आती हैं। जिसमें सोहा अली खान भी एक आत्मा के रूप में नजर आ रही हैं। अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई के साथ सस्पेंस बढ़ता जाता है। Chhorii 2 के टीजर ने दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर एक अलग ही उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का टीजर काफी ज्यादा धमाकेदार है।

छोरी 2 कब रिलीज होगी (Chhorii 2 Release Date)-
विशाल की 2017 में आई मराठी फिल्म लापाछपी की हिंदी रीमेक छोरी जिसका प्रीमियर 26 नवंबर 2021 को प्राइम वीडियो पर हुआ था। जिसमें एक गर्भवती महिला की कहानी को दिखाया गया था। जिसके अजन्में बच्चे को बुरी आत्माओं द्वारा निशाना बनाया जाता है। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। जिसका नाम छोरी 2 (Chhorii 2) रखा गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।