Bollywood Kissa: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में 33 सालों से राज कर रहे हैं. अपनी पहली ही फिल्म से धूम मचाने वाले अजय का जलवा आज तक जारी है. अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं इश्क लड़ाने के मामले में भी वे पीछे नहीं रहे हैं.
अजय देवगन ने बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजोल से शादी रचाई थी. (Bollywood Kissa) दोनों की शादी को 25 साल हो चुके हैं और आज साथ में दोनों बेहद खुश हैं. हालांकि शादी से पहले अजय के कथित तौर पर करिश्मा कपूर और रवीना टंडन जैसी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस संग भी अफेयर थे. अजय ने एक बार तो रवीना टंडन को मेंटल तक कह दिया था.
Bollywood Kissa: रवीना संग चर्चा में रहा अजय का अफेयर
काजोल से इश्क लड़ाने से पहले अजय देवगन रवीना के प्यार में कैद थे. बता दें कि अजय और काजोल ने साल 1994 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ काम किया था. (Bollywood Kissa) फिल्म का हिस्सा सुनील शेट्टी भी थे. बताया जाता है कि इस फिल्म के दौरान अजय और रवीना एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे.
अजय और रवीना के अफेयर के बीच ये खबरें आई कि अजय देवगन की नजदीकियां करिश्मा कपूर के साथ बढ़ने लगी है. रवीना से अजय दूर होने लगे थे और इस दर्द को रवीना के लिए सहन करना बेहद मुश्किल हो रहा था. बताया जाता है कि रवीना को अजय लव लेटर भी लिखा करते थे. रवीना ने अजय से ब्रेकअप के गम में सुसाइड करने तक की कोशिश की थी. उन्होंने अजय पर उन्हें धोखा देने का आरोप भी लगाया था.
- Advertisement -
अजय ने कहा था- रवीना को सायकायट्रिस्ट की जरूरत है
अजय देवगन से एक बार रवीना को लव लेटर लिखने को लकर सवाल किया गया था तो एक्टर ने कहा था कि, ‘लेटर्स? कौन से लेटर्स? उस लड़की को बोलो कि वो जाकर उन लेटर्स को छपवा दे, मैं भी पढ़ना चाहूंगा कि आखिर उसके दिमाग की क्या-क्या उपज है. रवीना को सायकायट्रिस्ट की जरूरत है.