Atiq Ahmed News: गुरुवार की सुबह प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातिमा उर्फ रूबी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक चली। पुलिस ने चकिया, कसारी मसारी और हटवा गांव में छापेमारी की। (Atiq Ahmed News) इस दौरान पुलिस ने इन इलाकों में कई लग्जरी वाहनों की तलाशी ली।
इसके अलावा कई घरों में भी छापेमारी किए जाने की खबर है। तमाम लोगों से पूछताछ भी की गई। देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब शहर आई हुई है। (Atiq Ahmed News) हालांकि कई घंटे तक चले अभियान के बावजूद पुलिस को शाइस्ता और जैनब के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी।
आशंका जताई जा रही है कि देवरानी जेठानी आज प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मिलने के लिए यहां पहुंचने वाली थीं। (Atiq Ahmed News) अली अहमद की आज प्रयागराज की जिला अदालत में पेशी है। अली अहमद माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा है।
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने शाइस्ता और जैनब की तलाश में छापेमारी की हो। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार उनके ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा है।
- Advertisement -
Atiq Ahmed News: इस मामले में आरोपी है शाइस्ता और जैनब
शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी है. पुलिस इस मामले में दोनों को पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है.
दो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान यह तीनों इलाके पुलिस छावनी में तब्दील रहे. पुलिस अफसरो का कहना है कि खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई थी.
पुलिस इन इलाकों में अब भी गुपचुप तरीके से निगाह बनाए हुए हैं. इंटेलिजेंस के साथ ही साथ ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों को यहां लगाया गया है. उमेश पाल शूटआउट में अतीक के परिवार की तीन महिलाएं वांटेड हैं और लगातार फरार चल रही है. शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा के साथ ही अतीक वा अशरफ की बहन आयशा नूरी भी फरार है.