Amala Paul Birthday: साउथ इंडस्ट्री का अमाला पॉल बड़ा नाम हैं. उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. अमाला ने अपनी एक्टिंग से इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि वो अब किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. साउथ के साथ अमाला अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. (Amala Paul Birthday) उन्होंने अजय देवगन की फिल्म भोला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अमाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. वो तब ज्यादा चर्चा में रही थीं जब उन्होंने 12 साल बड़े डायरेक्टर से शादी की थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था.
अमाला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म नीलाथमारा से की थी. इस फिल्म में अमाला की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने डायरेक्टर के कहने पर अपना नाम बदलकर अनाखा भी रख लिया था. मगर जब उनकी फिल्म सिंधु सामवेली फ्लॉप हुई तो उन्होंने अपना नाम फिर से वो ही रख लिया था.
Amala Paul Birthday: 12 साल बड़े डायरेक्टर से रचाई शादी
फिल्म देइवा थिरुमगल की शूटिंग के दौरान अमाला का डायरेक्टर एएल विजय से अफेयर शुरू हो गया था. दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी. शुरुआत में तो दोनों डेटिंग की खबरों से इनकार करते थे मगर बाद में 2014 में शादी कर ली थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और ये कपल 2017 में अलग हो गया था.
इस शख्स से की दूसरी शादी
विजय से तलाक के बाद अमाला अपनी जिंदगी में आगे बढ़ीं. (Amala Paul Birthday) उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार की दस्तक हुई. उन्होंने टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशन के जगत देसाई से दूसरी शादी की. दोनों नवंबर 2023 में शादी के बंधन में बंधे. अब ये कपल एक बच्चे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. अमाला पति और बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.