VIRAL VIDEO: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक डिलीवरी ब्वॉय पर दो-दो पिटबुल कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के बाद डिलीवरी ब्वॉय लहूलुहान हो गया और हाथ-पैर से खून बहने लगे। कुत्तों से बचने के लिए डिलीवरी ब्वॉय ने गिड़गिड़ाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना को एक पड़ोसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, सलमान खान नामक डिलीवरी ब्वॉय सामान पहुंचाने छत्तीसगढ़ के रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी पहुंचा था। (VIRAL VIDEO) वो एक महिला डॉक्टर के घर सामान डिलीवर करने पहुंच था। सलमान ने जैसी ही दरवाजा खोला तुरंत दोनों कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। बता दें कि ये शुक्रवार की घटना है।
![VIRAL VIDEO: 'बचा लो मुझे', दो पिटबुल कुत्तों ने डिलीवरी ब्वॉय को किया लहूलुहान; खौफनाक मंजर देख कांप जाएगा कलेजा! 1 image 123](https://naudunia.com/wp-content/uploads/2024/07/image-123.jpeg)
VIRAL VIDEO: बुरी तरह से घायल हुआ सलमान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कुत्ते डिलीवरी ब्वॉय को बेरहमी से काट रहे हैं। वहीं, गेट पर तीसरा कुत्ता भी खड़ा है। सलमान खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। (VIRAL VIDEO) वीडियो में साफ दिख रहा है कि सलमान के हाथ और पैर से खून निकल रहे हैं। इसी बीच वीडियो शूट कर रही महिला की ओर देख कर सलमान ‘बचा लो मुझे’ चिल्लाता है।
- Advertisement -
![VIRAL VIDEO: 'बचा लो मुझे', दो पिटबुल कुत्तों ने डिलीवरी ब्वॉय को किया लहूलुहान; खौफनाक मंजर देख कांप जाएगा कलेजा! 2 image 124](https://naudunia.com/wp-content/uploads/2024/07/image-124.jpeg)
यूजर्स ने कुत्ते के मालिक को बताया घटना का जिम्मेदार
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कुत्ते को मालिक को कड़ी सजा देने की अपील की है।
एक यूजर ने लिखा,”कुत्ते के मालिक को जेल हो। मालिक को डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को आघात और चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना चाहिए।” वहीं,एक यूजर ने लिखा कि पिटबुल कुत्ते को कभी घर में नहीं पालना चाहिए।”