Parliament Session: नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार (21 मार्च, 2025) को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से भारत पर पारस्परिक टैरिफ सहित किसी देश विशेष पर कोई शुल्क नहीं लगाया गया है. (Parliament Session) इस बात की जानकारी एक सवाल के जवाब में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा में दी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लगाए गए हाई टैरिफ की बार-बार आलोचना की है.
उन्होंने सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास के एक सवाल के जवाब में कहा, “आज की तारीख तक अमेरिका की ओर से भारत पर पारस्परिक शुल्क सहित किसी भी देश-विशिष्ट शुल्क को नहीं लगाया गया है. (Parliament Session) अमेरिका ने बिना किसी छूट के सभी देशों से स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है.” प्रसाद ने आगे कहा, “जो मौजूदा अतिरिक्त शुल्कों की तुलना में ज्यादा है उन शुल्कों के प्रभाव का बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है.”

Parliament Session: ‘अमेरिका के साथ बिजनेस बढ़ाना चाहता है भारत’
मंत्री ने कहा, “दोनों देशों ने 13 फरवरी, 2025 को एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई. (Parliament Session) महत्वाकांक्षी मिशन 500 के तहत, दोनों देशों का लक्ष्य 2030 तक अमेरिका-भारत व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना है और इसे अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापार संबंधों को गहरा करके हासिल किया जा सकता है.”
उन्होंने कहा, “दोनों देश पारस्परिक रूप से लाभकारी, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके तहत देश बाजार पहुंच बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने, आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाने और प्रमुख व्यापार मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर ध्यान देंगे.”
- Advertisement -
डोनाल्ड ट्र्रंप ने क्या कहा था?
बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन देश के साथ उनकी एकमात्र समस्या है कि यह दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. ट्रंप ने कहा, “मेरा मानना है कि वे उन टैरिफों को काफी हद तक कम कर देंगे, लेकिन 2 अप्रैल से हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं.”