Viral Video: सनी देओल ने साल 1993 में एक फिल्म की, जिसमें वकील का रोल निभाया। इस फिल्म में वह एक हीरोइन के लिए लड़ते दिखे, उसको न्याय दिलाने की कोशिश करते रहे। (Viral Video) क्या आप उस एक्ट्रेस को पहचानते हैं? हाल ही में इस एक्ट्रेस को एक गाने के लॉन्च इवेंट पर देखा गया।

Viral Video: इस फिल्म में नजर आईं ये एक्ट्रेस
सनी देओल की फिल्म ‘दामिनी’ में मीनाक्षी शेषाद्रि ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मीनाक्षी और सनी देओल के अभिनय को खूब सराहा गया। आज भी दर्शक जब मीनाक्षी को देखते हैं तो उन्हें दामिनी फिल्म की याद आ जाती है। हाल ही में एक सॉन्ग के लॉन्च इवेंट पर मीनाक्षी दिखीं, उनको देखकर फैंस काफी खुश हुए। (Viral Video) फैंस ने फिल्म ‘दामिनी’ का जिक्र भी किया। मीनाक्षी शेषाद्रि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फिल्मों में फिर काम करने की इच्छा
मीनाक्षी शेषाद्रि कुछ साल पहले भारत लौटी हैं। बीस साल पहले वह शादी करके अमेरिका में बस गईं। अब दोबारा भारत में रहकर फिल्माें में काम करना चाहती हैं। मीनाक्षी ने पिछले कुछ इंटरव्यूज में कहा था कि वह फिल्माें में इस उम्र में भी आइटम डांस करना चाहती हैं। वह खुद के ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं।
माधुरी की टक्कर की हीरोइन मानी गईं
जिस दौर में मनीषा फिल्माें में एक्टिव थीं, उसी दौर में माधुरी भी फिल्मों में काम कर रही थीं। इन दोनों को ही बेहतरीन एक्ट्रेस माना जाता था। दोनों ही अच्छी एक्टिंग करने के साथ फिल्मा में कमाल का डांस भी करती थीं।