Vikrant Massey: ‘12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से इसका काफी बज बना हुआ है. इन सबके बीच विक्रांत मैसी का पॉलिटिकल व्यू भी बदल गया है.दरअसल सालों से एक्टर बीजेपी के आलोचक रहे हैं. लेकिन अब विक्रांत राजनीतिक पार्टी से जुड़ गए हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह का भी खुलासा किया बै.
Vikrant Massey: चीजों के प्रति बदला नजरिया
दरअसल शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए द साबरमती रिपोर्ट एक्टर ने कहा, “लोग बदल जाते हैं. मैं वही व्यक्ति नहीं रहा जो 10 साल पहले था. (Vikrant Massey) मुझे उम्मीद है कि आज से 10 साल बाद मैं सेम इंसान नहीं रहूंगा जो मैं हूं. बदलाव ही कॉन्सटेंट और मैं केवल उदाहरण के लिए ये नहीं कह रहा हूं. पिछले कुछ सालों में चीज़ों के प्रति मेरा नजरिया बदल गया है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मैं अभी भी एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं.”
विक्रांत ने कहा कि वह बदलावों को स्वीकार कर रहे हैं और जो नए दृष्टिकोण उन्हें मिल रहे हैं, उन्हें अपना रहे हैं.
कैसे सोच बदली?
’12वीं फेल’ अभिनेता ने शेयर किया कि देश के कई हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत करने के बाद उनका नजरिया बदल गया. एक्टर ने कहा, “मैं देश भर में घूमता हूं, लोगों से मिलता हूं. (Vikrant Massey) हजारों लोगों से मिलता हूं. खुद की आंखें और कान भी हैं. कुछ चीजें पहले लगीं कि गलत है, आज मुझे वैसा नहीं लगता. चीजें इतनी भी बुरी नहीं हैं जितनी मुझे लगी थीं. पिछले सालों में मैं बदला हूं.
- Advertisement -
कब रिलीज हो रही है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी स्टारर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को धीरज सरना ने निर्देशित किया है. फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना पर आधारित बताई जा रही है. ये फिल्म 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना की परत दर परत खोलेगी. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना, संदीप वेद, नाजनीन पाटनी, प्रिंस कश्यप,रोहित अमेरिया ने अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि द साबरमति रिपोर्ट 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.