VidhanSabha Elections: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के बाद अब पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनावों के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
28 नवंबर को जारी हुए एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीत मिलने की संभावना जताई गई है। VidhanSabha Elections: वहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने की संभावना है। इन एग्जिट पोल के परिणामों पर कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है। वाड्रा ने कहा कि वह एग्जिट पोल पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं। उनका कहना है कि वास्तविक नतीजे तो 3 दिसंबर को ही पता चलेंगे।
VidhanSabha Elections: 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे
इन एग्जिट पोल्स पर कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह एग्जिट पोल्स पर ज्यादा विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को ही चुनावी नतीजे देखेंगे।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने बहुत से लोगों से मुलाकात की है। लोग बदलाव चाहते हैं। खासकर मध्य प्रदेश में लोग परेशान हैं कि भाजपा ने कैसे सत्तारूढ़ सरकार को गिरा दिया।
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
वाड्रा ने कहा कि कई एग्जिट पोल्स हैं और सभी के अपने अनुमान हैं। 3 दिसंबर को ही देखेंगे कि क्या होता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।