US News: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से पूर्व सांसद मैट गेट्ज के खिलाफ संसद की नैतिक समिति की रिपोर्ट जारी होने पर रोक लग गई है। दरअसल सांसदों ने नैतिक समिति की रिपोर्ट जारी करने के खिलाफ मतदान किया, जिसके बाद फिलहाल यह रिपोर्ट जारी नहीं हुई है और भविष्य में कब हो सकती है, इसके बारे में भी कोई स्पष्टता नहीं है। (US News) गौरतलब है कि मैट गेट्ज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी हैं। मैट्ज पर एक 17 साल की किशोरी का यौन शोषण करने और ड्रग्स लेने जैसे गंभीर आरोप हैं।
US News: रिपोर्ट जारी करने को लेकर संशय के बादल
अमेरिकी संसद की नैतिक समिति में दोनों दलों के सांसद हैं। (US News) इस समिति की बैठक हुई, जिसमें मैट गेट्ज मामले की रिपोर्ट फिलहाल जारी नहीं करने का फैसला किया गया। समिति के अध्यक्ष माइकल गेस्ट ने कहा कि अभी इस मामले पर चर्चा जारी रहेगी। हालांकि भविष्य में कब ये रिपोर्ट जारी हो सकती है, इस पर भी माइकल गेस्ट ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि वे भविष्य को लेकर कोई अटकलें नहीं लगाएंगे। (US News) नैतिक समिति की सदस्य और डेमोक्रेट पार्टी की सांसद सुसान वाइल्ड बैठक में शामिल नहीं हुईं और उनके कार्यालय की तरफ से इसे लेकर कोई टिप्पणी भी नहीं की गई।
अटॉर्नी जनरल के रूप में ट्रंप की पहली पसंद थे गेट्ज
मैट गेट्ज, डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके खिलाफ नैतिक समिति द्वारा जांच की जा रही है और ट्रंप ने उन्हें अपनी सरकार में अटॉर्नी जनरल का अहम पद देने का एलान कर दिया था। हालांकि इसे लेकर आवाज उठी तो मैट गेट्ज ने ही अपना नाम वापस ले लिया था। मैट के नाम वापस लेने के बाद ट्रंप ने पाम बोंडी को अपना अटॉर्नी जनरल नियुक्त करने का फैसला किया था।