UP Politics: शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है और सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा रहा है. वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का दांव उल्टा पड़ गया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के बाद जिस तरह से पूरा विपक्ष एकजुट नज़र आ रहा है ये विपक्षी एकता के लिए भी अहम है. ऐसे में एनडीए के विरोध में विपक्षी एकता अब और मजबूत नजर आ रही है. (UP Politics) राजनीतिक जानकारों की मानें तो केजरीवाल को लोगों की सहानुभूति मिल सकती है जो सत्ताधारी दल के लिए भारी भी पड़ सकता है.
UP Politics: नेहा राठौर ने साधा निशाना
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, ‘इन्होंने अधूरे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा अतिउत्साह में पहले ही करवा दी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का दांव इन्हें उल्टा पड़ गया और इलेक्टोरल बॉण्ड घोटाले में ये खुद फंसे हुए हैं. अब चुनाव जीतने के लिए ये चीन या पाकिस्तान से युद्ध करेंगे या फिर देश भर में साम्प्रदायिक दंगे करवायेंगे. सावधान रहना है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद से ही नेहा सिंह राठौर बीजेपी पर जमकर हमले कर रही है. (UP Politics) इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से बीजेपी फंस गई है. क्योंकि दिल्ली की जनता जान चुकी है कि इसकी असली वजह आने वाला चुनाव है. इसका ख़ामियाजा किसे भुगतना होगा ये भी सब जानते हैं.
- Advertisement -
वहीं एक और पोस्ट में उन्होंने कहा कि तानाशाह डरा हुआ है. उसे डर है कि लोग उससे डरना बंद कर देंगे..उसकी लोकप्रियता खत्म हो चुकी है. अब वो सजाओं का डर दिखाकर अपने जयकारे लगवाना चाहता है.
जानें- क्या है शराब घोटाला?
आपको बता दें गुरुवार शाम को ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया. ईडी ने दावा है कि केजरीवाल कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आबकारी नीति 2021-22 बनाई और इसके जरिए लाभ के बदले में शराब व्यवसायियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे.