Moscow Concert Hall Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार सुबह एक आतंकी हमले में 70 लोगों की जान गई और 145 घायल हो गए। यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @spectatorindex हैंडल से दी गई।
Moscow Concert Hall Attack: घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच, आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की भारी भीड़ पर हमला किया था।
ISIS से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक की ओर से टेलीग्राम पर जारी किए बयान में बताया गया, “हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में ईसाइयों की बड़ी सभा पर हमला बोला था, जिसमें कई लोग मारे गए, कई जख्मी हुए और उस जगह भारी विनाश भी हुआ.”
हालांकि, ISIS की ओर से इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया गया।
- Advertisement -
X पर सामने आए मॉस्को टेरर अटैक के VIDEOS
मॉस्को के जिस क्रॉकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू को निशाना बनाया गया, वहां अटैक के वक्त पांच लोगों ने ओपन फायरिंग की थी और बम भी फेंके थे. (Moscow Concert Hall Attack) हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था. एक्स पर हमले के वक्त के और उसके बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें अटैक के बाद आग की जोरदार लपटें और धू-धूकर उठता धुआं दिखा, जबकि लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दी.
रेनॉल्ट कार से भागे हमलावर, अफगानिस्तान में रची गई साजिश?
रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग और बम फेंकने के बाद हमलावर सफेद रंग की रेनॉल्ट कार से फरार हो गए थे, जबकि रशिया 24 की खबर में बताया गया कि कॉन्सर्ट हॉल की छत आंशिक रूप से ढह गई. वहीं, (Moscow Concert Hall Attack) समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग के एक अफसर ने बताया कि यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों को पता चला कि आईएसआईएस की ओर से इस हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची जा रही थी.
रूस के साथ हम खड़े हैं- PM नरेंद्र मोदी का रिएक्शन
आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा- हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.