Twinkle Khanna On Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों की शादी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है।
ट्विंकल खन्ना चाहती हैं कि उनके बच्चे आरव और नितारा भागकर शादी कर लें। (Twinkle Khanna On Wedding) उन्होंने एक कॉलम में लिखा है कि वो नहीं चाहतीं कि उनके बच्चों की शादी धूमधाम से हो। उनका मानना है कि शादी एक पवित्र बंधन है और इसे सादगी से मनाया जाना चाहिए।
ट्विंकल खन्ना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग बैश को देखकर ये बात लिखी। (Twinkle Khanna On Wedding) उन्होंने कहा कि इतनी भव्यता और चकाचौंध उन्हें पसंद नहीं आई। उनका मानना है कि शादी में सिर्फ दो लोगों का प्यार मायने रखता है, न कि दिखावा।
ट्विंकल खन्ना की इस इच्छा को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनसे सहमत हैं, तो कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
- Advertisement -
Twinkle Khanna On Wedding: ट्विंकल खन्ना की इच्छा के पीछे की वजह
ट्विंकल खन्ना ने अपनी इच्छा के पीछे कई वजहें बताई हैं। उन्होंने कहा कि शादी में बहुत पैसा खर्च होता है, जो बेकार है। उनका मानना है कि ये पैसा जरूरतमंदों की मदद करने में खर्च किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, ट्विंकल खन्ना का मानना है कि धूमधाम से शादी करने से दूल्हा-दुल्हन पर बहुत दबाव होता है। (Twinkle Khanna On Wedding) वो चाहते हैं कि उनके बच्चे बिना किसी दबाव के शादी करें और अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनें।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
वहीं, कुछ लोग ट्विंकल खन्ना का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि शादी एक खास मौका होता है और इसे धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।
अक्षय का उड़ाया मजाक
ट्विंकल ने अपने कॉलम में पति अक्षय का भी मजाक उड़ाया है. (Twinkle Khanna On Wedding) अक्षय ने प्री-वेडिंग बैश में जामनगर में परफॉर्म किया था. जिसकी वीडियो भी खूब वायरल हुईं थीं. ट्विंकल ने लिखा- ‘वो परफॉर्म करते हुए एक ही स्टेप को 33 बार रिपीट कर रहे थे. हर बार इतनी फोर्स से स्टेप कर रहे थे जैसे मिट्टी में एक और तेल का कुआं खोदने वाले हों.’
बता दें ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. ट्विंकल अपने बच्चों के साथ अक्सर मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.