Ankita Lokhande: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आई थीं। शो में अंकिता अक्सर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करती दिखीं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उनकी सास रंजना जैन ने भी कहा था कि अंकिता बार-बार सुशांत का नाम लेकर सिम्पैथी लेना चाह रही हैं।
लेकिन अब अंकिता ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, “मुझे सुशांत के बारे में बात करने से कोई नहीं रोक सकता। (Ankita Lokhande) वो मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा थे और हमेशा रहेंगे।”
अंकिता ने आगे कहा, “मैं समझती हूं कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं सुशांत का नाम लेकर पब्लिसिटी पाना चाहती हूं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा नहीं है। मैं सिर्फ अपने दिल की बात कह रही हूं।”
Ankita Lokhande: अंकिता-सुशांत ने 8 साल किया था डेट
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने करीब 8 साल एक दूसरे को डेट किया था. दोनों की मुलाकात उनके पहले शो पवित्र रिश्ता में हुई थी. इस शो से ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. (Ankita Lokhande) सुशांत और अंकिता ने शादी तक का फैसला कर लिया था. लेकिन अचानक दोनों का ये रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया. आज भी अंकिता सुशांत को याद करती हैं.
कब हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत
सुशांत सिंह राजपूत की साल 2020 में मौत हो गई थी. खबरें आई थीं कि एक्टर ने सुसाइड कर लिया है. लेकिन उनकी फैमिली और फैंस का मानना है कि सुशांत को मारा गया है. (Ankita Lokhande) एक्टर को गए हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और अभी तक उनका परिवार न्याय की लड़ाई लड़ रहा है.
- Advertisement -
अंकिता ने यह भी कहा कि उन्हें सुशांत की याद आती है और वो उन्हें कभी नहीं भूल सकतीं। उन्होंने कहा, “सुशांत मेरे लिए सिर्फ एक बॉयफ्रेंड नहीं थे, वो मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। हमने कई साल साथ बिताए हैं और वो मेरे दिल में हमेशा रहेंगे।”
अंकिता के इस बयान के बाद उनके फैंस उनका खूब समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अंकिता की हिम्मत और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है। CBI इस मामले की जांच कर रही है और अंकिता भी इस जांच में शामिल हो चुकी हैं।