Tejaswwi Prakash: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में नागिन 6 फेम तेजस्वी ने एक फैशन वीक के लिए रैंप वॉक किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ कहा जो लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है. तेजस्वी से जब ब्राडेंड कपड़ों को लेकर सवाल किया गया तो उनके जवाब से हर कोई हैरान रह गया.
Tejaswwi Prakash: ‘मैं ब्रांड के बारे में ज्यादा नहीं जानती’
तेजस्वी प्रकाश ने कहा, ‘मैं ब्रांड के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं. (Tejaswwi Prakash) मुझे लगता है कि इसके पीछे एक कारण ये है कि मैं उनमें से अधिकतर ब्रांड का खर्चा नहीं उठा सकती. मेरा मतलब है मैं उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती. मुझे लगता है कि बहुत सारे अच्छे ब्रांड हैं, मैं उनमें इनवेस्ट करती हूं. इसलिए मैं लंबे समय तक एक ही बैग को चलाती हूं.’ तेजस्वी की इस स्टेटमेंट के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि तेजस्वी ऑडी क्यू7 और दुबई में एक लक्जरी अपार्टमेंट की मालिक हैं. रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 15’ जीतने के बाद तेजस्वी की पॉपुलैरिटी और ब्रांड वैल्यू आसमान छू गई. (Tejaswwi Prakash) तब से, उन्होंने कई बड़े लेबल के साथ ऑनलाइन काम किया है और यहां तक कि नागिन 6 में एकता कपूर के साथ भी काम किया है.
‘दुबई में घर खरीद कर भी झूठ’
तेजस्वी का ऐसा बयान यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने हाल ही में दुबई में एक महंगा घर खरीदा था. एक यूजर ने कहा, ‘सचमुच?? आपने दुबई में एक घर खरीदा है लेकिन आपके पास ब्रांडेड कपड़ों के लिए पैसे नहीं हैं’, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘दुबई में घर लेते हैं फिर बोलते हैं मैं ब्रांडेड कपड़े नहीं खरीद सकती’, जबकि एक यूजर ने कहा, ‘हमेशा की तरह झूठ बोल रही है…दुबई में घर खरीद कर भी झूठ.’
- Advertisement -
पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश और टीवी एक्टर करण कुंद्रा एक-दूसरे के करीब आए थे. इसके बाद से ही इस कपल को फैंस भी खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों के हैशटैग ट्रेंड में रहते हैं.