Target Killing in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादियों की हो रही हत्या का मामला अब अमेरिका तक पहुंच गया है. मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका ने कहा, ‘हम इस मामले में बीच में नहीं आ रहे हैं.’ अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा ‘इस मसले में हम मीडिया रिपोर्टों को देख कर रहे हैं. आंतकियों की मौत में भारत की संलिप्तता पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है. (Target Killing in Pakistan) लेकिन हम दोनों पक्षों को तनाव से बचने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’
दरअसल, ब्रिटिश अखबार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हवाले से एक सिक्रेट खबर छापी थी. इसमें बताया गया कि साल 2021 से लेकर साल 2024 के बीच 20 आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुसकर भारत ने मारा है. (Target Killing in Pakistan) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत की खुफिया एजेंसी RAW पर इन हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया.
इसके बाद अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान की एजेंसी की किरकिरी हो रही है. दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द गार्जियन के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि ‘टारगेट किलिंग’ करना भारत की संस्कृति में नहीं है.
Target Killing in Pakistan: पाकिस्तान के आतंकियों में भारत का खौफ
द गार्जियन की रिपोर्ट के पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी भारत पर आरोप लगाया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सियालकोट में शाहिद लतीफ और रियालकोट में मोहम्मद रियाज की हत्याएं भारतीय एजेंट्स योगेश कुमार और अशोक कुमार के द्वारा की गई. अभी तक पाकिस्तान में हुई हत्याओं में साफतौर पर आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, इन हत्याओं में अज्ञात हमलावरों पर ही आरोप लग रहे हैं. (Target Killing in Pakistan) लेकिन इन अज्ञात हमलावरों का पाकिस्तान के आतंकियों में इस कदर खौफ है कि कोई भी आंतकी सामने नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के सभी आंतकी इस समय अंडरग्राउंड हो गए हैं.
- Advertisement -
पाकिस्तान में आतंकी अंडरग्राउंड
लश्कर चीफ हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर सालों से अंडरग्राउंड हैं, करीब डेढ़ साल से भारतीय एजेसियों को इनका कोई वीडियो या इमेज हाथ नहीं लगा है, जबकि ये आंतकी पहले लाहौर और कराची में खुलेआम मंचो पर भाषण देते नजर आते थे. दूसरी तरफ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को दिए एक इंटरविव में कहा कि ‘भारत आज अपने दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम है, जो लोग भारत के खिलाफ काम करेंगे भारत उनका पीछा करेगा. (Target Killing in Pakistan) यह लोग दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिप जाएं हम इनको घर में घुसकर मारेंगे.’
पीएम मोदी ने आतंकियों को दिया जवाब
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीमच में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में भारत ने आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस की सरकार में पड़ोसी देश के आतंकी भारत में हमला करते थे और कांग्रेस की सरकार विदेश में जाकर न्याय की गुहार लगाती थी. (Target Killing in Pakistan) मोदी ने कहा कि ‘आज नया भारत है, जो खुद इन आतंकवादियों को जवाब देने में सक्षम है. इस बात का एहसास भी अब भारत विरोधी ताकतों को होने लगा है.’
भारत-अमेरिका की दोस्ती है बयान की वजह
वक्त वक्त पर अमेरिका ने कहा है कि वो भारत के मामले में दखल नहीं देगा. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों का नाम चीन ने बदल दिया था, इसपर अमेरिका ने चीन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था. अब पाकिस्तान के मुद्दे पर भी अमेरिका ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है. दोनों देशों के बीच व्यापार और सैन्य हथियारों की खरीददारी पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है. साल 2016 से भारत और अमेरिका ने चार रक्षा सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए. 2000 और 2021 के बीच भारत ने अमेरिका से 21 अरब डॉलर के सैन्य उपकरण ख़रीदे. अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वॉड समूह में भारत भी शामिल है. वक्त वक्त पर मोदी-बाइडेन की दोस्ती को लेकर चर्चा होती रहती है.