Swara Bhaskar Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं. इंटरनेट की कंट्रोवर्सी क्वीन इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल 23 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, अब उनकी लाडली 8 महीने की हो गई है.
Swara Bhaskar Daughter: आठ महीने की हुई स्वरा भास्कर की लाडली
स्वरा भास्कर ने इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली राबिया की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. (Swara Bhaskar Daughter) राबिया ने बीते दिन अपने दादा-दादी और अपनी मां के साथ अपने खास दिन का आनंद लिया. स्वरा बेटी के आठवें महीने के बर्थडे पर उसे सैर कराने ले गई. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के उस अनमोल पल की कुछ झलकियां भी शेयर कीं जिसमें वह अपने नाना-नानी के साथ डूबते सूरज को देख रही थी.
शेयर की गई एक तस्वीर में स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अपनी राजकुमारी को प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं स्वरा भास्कर भी अपनी लाडली के साथ खूब एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. (Swara Bhaskar Daughter) इसमें स्वरा अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थीं और दोनों एक प्यारी सी तस्वीर के लिए पोज दे रही थीं.
फोटोज देखकर साफ देखा जा सकता है कि स्वरा ने फैमिली संग अच्छा टाइम स्पेंड किया है और खूब मौज-मस्ती भी की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी लाडली पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
- Advertisement -
हांलाकि, इन तस्वीरों में भी स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. (Swara Bhaskar Daughter) बताते चलें कि एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं. इस वजह से स्वरा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था. स्वरा ने फहद अहमद संग फरवरी 2023 में शादी रचाई थी. इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा ने अपने 14 सालों के फिल्मी करियर में 19 फिल्मों में काम किया है.