Sitapur: जहांगीराबाद (सीतापुर)। इन दिनों वन विभाग की पौ बारह है। प्रतिदिन दर्जनों वाहनों से खुलेआम हरे पेड़ों की प्रतिबंधित लकड़ी जहांगीराबाद लकड़ी मण्डी पहुंच रही है। (Sitapur) जहांगीराबाद स्थित तमाम आरामशीनों पर भारी संख्या में आम की लकड़ी पड़ी देखी जा सकती है। इसके अलावा लोगों के प्लाटों पर हजारों कुंतल आम की लकड़ी खुले आम पड़ी हुई है।
Sitapur
गौरतलब है कि इस समय आम में बौर का सीजन चल रहा है इस सीजन में आम के पेड़ों का कटान प्रतिबंधित रहता है बावजूद इसके पूरी पूरी आम की बागें काटकर धड़ल्ले से ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रालों व ट्रालियों में भरकर आराम से जहांगीराबाद लकड़ी मण्डी और आरामशीनों पर लायी जा रही है फिर भी वन विभाग और पुलिस विभाग आंखों को बंद किये बैठा है जिससे यह साबित होता है जरूर कहीं न कहीं इन जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से तो ऐसा नहीं हो रहा है।
जहांगीराबाद लकड़ी मण्डी में इन दिनों जगह जगह भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी के ढेर देखे जा सकते हैं। (Sitapur) आरा मशीनों पर दिनरात प्रतिबंधित लकड़ी का चिरान होता रहता है फिर भी सब काम सेटिंग से होता है।वन विभाग और पुलिस के कर्मचारी मण्डी में घूम कर आढ़तों और धर्म कांटों के चक्कर लगाते रहते हैं क्योंकि लकड़ी बाग से कटकर मण्डी तक आने और उसका चिरान होने तक सभी की सेटिंग गेटिंग पहले से ही तय रहती है।एक ओर योगी सरकार उत्तर प्रदेश को पेड़ों से आच्छादित कर उसे हर प्रकार से उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध हो अनेकों प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ भृष्ट अधिकारियों की मिली भगत से उनके मंसूबों पर पानी फिर रहा है।