Sherlyn Chopra Pregnancy: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुकी हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अगर किसी इवेंट में जाती हैं तो पैपराजी से भी बातचीत जरुर करती हैं. (Sherlyn Chopra Pregnancy) इसी वजह से उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. शर्लिन ने एक इंटरव्यू में हाल ही में खुलासा किया है कि वो मां बनना चाहती हैं मगर बन नहीं पाएंगी. शर्लिन ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बात बताईं.
शर्लिन ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि मैं कभी मां नहीं बन सकूंगी. क्योंकि प्रेग्नेंसी मां और बच्चे दोनों के लिए जानलेवा हो सकती है. कुछ दिक्कतें हैं जिसकी वजह से मैं कभी प्रेग्नेंट नहं हो पाऊंगी.
Sherlyn Chopra Pregnancy: कम से कम 3-4 बच्चे हों
शर्लिन ने आगे कहा- हमारे देश में जो भी विकल्प हैं मैं उन्हें एक्सप्लोर करना चाहूंगी और मां बनना चाहूंगी. मैं चाहूंगी कि मेरे कम से कम 3-4 बच्चे हों. मैंने तो अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए हैं. (Sherlyn Chopra Pregnancy) मैं सारे बच्चों के नाम ए लेटर से शुरू करूंगी. मुझे लगता है कि मैं मां बनने के लिए ही पैदा हुई हूं क्योंकि जब भी बच्चों के बारे में बात करती हूं या सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है. बच्चों के आने से पहले ही मैं इतनी खुश हूं तो सोचिए उनके आने के बाद मैं कितनी खुश होंगी.
इस बीमारी की हैं शिकार
शर्लिन ने बताया कि 2021 में उनकी किडनी फेल हो गई थी. (Sherlyn Chopra Pregnancy) उनकी बीमारी का नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस है. ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है. इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है. यह स्किन, जोड़ों, गुर्दे, मस्तिष्क और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है.