Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार (3 अप्रैल) को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. संजय सिंह ने जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस नेता और अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Singhvi) की जमकर तारीफ की है.
संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि’ इस पूरी लड़ाई में एक वह शख्स जिसने अपने बेबाक तर्कों से अदालत के सामने पूरा सच लाने का काम किया है. (Sanjay Singh News) मैं अभिषेक मनु सिंघवी साहेब का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं.’ सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से विरोध नहीं किए जाने के बाद दिल्ली शराब नीति केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी.
Sanjay Singh News: सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये दलील
संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान दलील दी कि ‘दिनेश अरोड़ा ने अपने 10वें बयान में संजय सिंह का नाम लिया था, जबकि उसके पिछले 9 बयानों में संजय सिंह का उल्लेख नहीं था. (Sanjay Singh News) उन्होंने यह भी तर्क दिया कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से 5 महीनों में ईडी ने कोई सबूत स्थापित नहीं किया है. दिनेश अरोड़ा के बयानों के अन्य पहलुओं की पुष्टि अन्य गवाहों द्वारा भी की जानी चाहिए.’
बता दें कथित शराब घोटाले को लेकर जब ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी. उस चार्जशीट में ईडी ने दिनेश अरोड़ा जो एक आरोपी है, उसे अपना अप्रूवर बताया था. दिनेश अरोड़ा के बयान में संजय सिंह का जिक्र आया था. (Sanjay Singh News) संजय सिंह को पहले ईडी ने आरोपी नहीं बनाया था बाद में संजय सिंह को आरोपी बनाया गया था.