
Sanjay Dutt Look From The Raja Saab: प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब की जमकर चर्चा हो रही है, ये फिल्म इस साल दिसंबर महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है, लेकिन अभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज बन चुका है, वहीं आज मेकर्स ने द राजा साब से संजय दत्त का धमाकेदार लुक जारी कर दिया है, जी हां! बता दें कि संजय दत्त के जन्मदिन पर मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज़ देते हुए उनका बेहद खतरनाक लुक जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, आइए दिखाते हैं।
Sanjay Dutt Look From The Raja Saab: द राजा साब से सामने आया संजय दत्त का धांसू लुक
Also Read –Trump Demands Trial Against Kamala: “कमला हैरिस और सेलिब्रिटी साथियों पर ‘अवैध साजिश’ के आरोप में मुकदमा चलाने की ट्रंप की मांग”
संजय दत्त के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट मिला है, क्योंकि द राजा साब के मेकर्स ने फिल्म से उनका नया पोस्टर रिवील कर दिया है, जिसने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है। (Sanjay Dutt Look From The Raja Saab) संजय दत्त के पोस्टर के बारे में बताएं तो उसमें संजय दत्त बड़े बड़े बालों में नजर आ रहें हैं, उनकी आंखें बेहद गुस्से में हैं, संजय दत्त का ऐसा खतरनाक लुक पहली बार देखने को मिला है। फैंस कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं, वे संजय दत्त के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।
द राजा साब का टीजर
Also Read –Sara Ali Khan Video: बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप संग गुरुद्वारे पहुंचीं सारा अली खान, हुईं बुरी तरह ट्रोल
सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका टीजर काफी समय पहले ही रिलीज किया गया था। (Sanjay Dutt Look From The Raja Saab) टीजर को दर्शकों से बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, टीजर में एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और डर का जबरदस्त तड़का लगाया गया था। टीजर को अब तक 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
द राजा साब स्टार कास्ट (The Raja Saab Star Cast)
- Advertisement -
प्रभास और संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब की कहानी मारुति द्वारा लिखी गई है और उन्होंने ही फिल्म को निर्देशित भी किया है। (Sanjay Dutt Look From The Raja Saab) इस फिल्म में प्रभास के साथ ही अभिनेत्री मालविका मोहनन भी लीड रोल निभाते नजर आएंगी। बता दें कि मालविका मोहनन इस फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। वहीं निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में दिखाईं देंगे, वहीं बात तो यह भी सामने आ रही है कि प्रभास का फिल्म में डबल रोल होगा। फिल्म इस साल 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।