Salman Khan House Firing: 3 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले पर उनके पिता सलीम खान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे जाहिल जो कहते हैं मार देंगे, वो मार नहीं सकते।’
सलीम खान ने कहा कि “यह सब पब्लिसिटी स्टंट है। (Salman Khan House Firing) कुछ लोग हैं जो पब्लिसिटी चाहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “हम डरने वाले लोग नहीं हैं और हम कानून पर भरोसा करते हैं।”
सलीम खान ने आगे ये भी बताया कि सलमान को अपने सामान्य शेड्यूल पर बने रहने की सलाह दी गई है. (Salman Khan House Firing) सलीम ने कहा कि चूंकि मामला पुलिस के पास है, इसलिए उन्हें घटना के बारे में पब्लिकली बात न करने के लिए कहा गया है.
- Advertisement -
Salman Khan House Firing: सलमान खान ने सीएम शिंदे सी की थी मुलाकात
इस बीच, सलमान खान के मुंबई आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद एक्टर का पहला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. मंगलवार को एक्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके अपार्टमेंट में मुलाकात की. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ मुख्यमंत्री शिंदे से बातचीत करते हुए नजर आए.
बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवालों ने गोलियां चलाई थीं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से दो संदिग्धों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया और उन्हें मुंबई ले आई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने तीन बार सलमान खान के घर की रेकी की थी.
पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने उस जगह पर हमला करने की योजना बनाई थी जहां से सलमान ने अपने फैंस को हाथ हिलाया था और वहीं गोलियां चलाई गईं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “फेसबुक पोस्ट में इस्तेमाल की गई भाषा धमकी भरी थी और इसमें अनमोल बिश्नोई (कैद में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई) की भूमिका दिखाई दे रही है.”