Salman Khan House Firing Case: एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग वाले मामले में हर रोज नए अपेडट आ रहे हैं. इस मामले में आरोपी अनुज थापन (32) पुलिस हिरासत में थे. उन्होंने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर ली है.
Salman Khan House Firing Case: पुलिस कस्टडी में कैसे की सुसाइड?
आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में चादर के टुकड़े से आत्महत्या की. (Salman Khan House Firing Case) आरोपी थापन को दोपहर 12:30 बजे GT अस्पताल ले जाया गया. आरोपी अनुज थापन की GT अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. इस कस्टडी में हुई मौत की जांच स्टेट सीआईडी को दी जाएगी. बता दें कि रात को पुलिस ओढ़ने के लिए जो चादर देती है. अनुज ने उसी के टुकड़े से फांसी लगाकर सुसाइड की.
कब हुई थी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग?
बता दें कि 14 अप्रैल रविवार सुबह खबर आई कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है. इस खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. (Salman Khan House Firing Case) दो शख्स बाइक पर आए और सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने 3 बार कपड़े बदले ताकि वो पहचान में न आ सकें. पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि उनके पास 40 गोलियां थीं.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी. बता दें कि इस केस में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. अब अनुज थापन ने सुसाइड कर ली है.
- Advertisement -
सलमान के घर के बाहर जब फायरिंग हुई तो उनके फैंस और फैमिली वाले सभी डर गए थे. सलमान के भाई अरबाज खान ने बयान जारी करके बताया था किउनकी फैमिली डरी हुई है और शॉक्ड में है.
बता दें कि सलमान खान इस घटना के बाद अब काम पर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने दुबई में इवेंट अटेंड किया. वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की स्क्रीनिंग में भी नजर आए थे.