Salman Khan Firing News: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल, 2024) सुबह हुई फायरिंग में कुछ अहम जानकारी सामने आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने फायरिंग करते समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया था, उसका रजिस्ट्रेशन पनवेल का है. (Salman Khan Firing News) पुलिस बाइक मालिक की जानकारी निकाल रही है.
पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की भी हो सकती है. सलमान खान का फार्म हाउस भी पनवेल में है. दोनों आरोपी बाइक माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ ऑटो या किसी और पब्लिक वाहन से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन गए. वहां से दोनों ने लोकल ट्रेन पकड़ी और सांताक्रुज उतरे. (Salman Khan Firing News) पुलिस को शक है कि दोनों मुंबई शहर के बाहर जा चुके हैं, लेकिन ये सड़क के रास्ते गए या ट्रेन से ये अभी साफ नहीं हुआ है.
Salman Khan Firing News: 7.6 बोर की बंदूक, 5 फीट 8 इंच के शूटर
मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिस बंदूक से फायरिंग की गई वो 7.6 बोर की थी. अभी तक की जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि दोनों आरोपी 5 फिट 8 इंच के हो सकते हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के नहीं हैं. (Salman Khan Firing News) उनकी क़द-काठी को देखकर लग रहा है कि दोनों राजस्थान या फिर हरियाणा से हो सकते हैं. पुलिस को यह भी आशंका है कि दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हो सकते हैं.
ATS भी जांच में जुटी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र ATS भी जांच में जुट गई है. इसके पीछे एजेंसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के होने का शक है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो बदमाशों ने कुल 4 गोलियां चलाई. पुलिस को रविवार (14 अप्रैल, 2024) को मौके से एक जिंदा गोली भी मिली थी, यह गोली बंदूक लॉक करते समय गिरने का अंदेशा है. (Salman Khan Firing News) मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के 4 वॉचमैन के बयान भी दर्ज किए हैं जो घटना के समय मौजूद थे. पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनो तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.