Rang De Basanti Trailer: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खेसारी लाल यादव एक दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। (Rang De Basanti Trailer) ट्रेलर की शुरुआत में खेसारी लाल यादव कहते हैं, “मुझे किसी से बैर नहीं जो वतन का नहीं उसकी।”
Rang De Basanti Trailer: खेसारी लाल यादव का दमदार अंदाज
ट्रेलर में खेसारी लाल यादव एक देशभक्त युवा के किरदार में हैं जो अपने देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है। ट्रेलर में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का भरपूर तड़का है। (Rang De Basanti Trailer) खेसारी लाल यादव के अलावा फिल्म में रति पांडे, दीपिका पंडित, और काजल राघवानी भी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्देशन रवि भगत ने किया है और इसे शशिकांत सिंह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। ‘रंग दे बसंती’ 25 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के ट्रेलर के ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि नायिका अपने पति को टीका लगाते हुए कहती है, ‘मर्द क पहचान उकरा काम से होला, पत्नी से ना, फर्ज सर्वोपरि होला।’ फिल्म का नायक अपनी पत्नी से कहता है, ‘जानेलू काहे एक फौजी बॉर्डर पर दुश्मन क सामना कर पावेला, काहे कि फौजी के पत्नी क हौसला और साथ रहेला।’ फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक कश्मीर घाटी में एक-एक आतंकवादी को चुन चुन कर मार रहा है। (Rang De Basanti Trailer) एक आतंकवादी कहता है, ‘कौन हैं तू बे गुस्ताख।’ नायक कहता है, ‘तेरी मौत की परछाई, तेरी सल्तनत की तबाही हैं हम, तेरी हर नसल को बर्बाद कर देंगे। हिंद के सिपाही हैं हम।’
- Advertisement -

काफी लंबे समय के बाद अभिनेता खेसारी लाल यादव फिल्म के ट्रेलर में दमदार भूमिका में दिख रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव एक ऐसे फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो देश के खातिर हमेशा मर मिटने को तैयार रहता है। खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत ही करीब है, यह फिल्म देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत है। हमारा देश अब बदल गया है, दुश्मनों का मुहतोड़ जवाब देने में अब हमारे देश के सिपाही नहीं चूकते हैं। (Rang De Basanti Trailer) इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण है और इस फिल्म में काम करके बहुत ही आनंद आया। एक अभिनेता होने के नाते हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसी फिल्में करें जिसमें सामाजिक बदलाव की बात हो।’