Ranbir-Alia: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सेलेब कपल्स में से एक हैं. फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद है. दोनों ही हमेशा कपल गोल सेट करते रहते हैं. वहीं अब ‘एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल रहो रहा है जिसमें वे अपनी लेडी लव यानी आलिया भट्ट के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे ये भी खुलासा करते हैं कि दोनों के झगड़े में पहले सॉरी कौन बोलता है.
Ranbir-Alia: रणबीर-आलिया के झगड़े में कौन बोलता है पहले सॉरी?
दरअसल रणबीर कपूर करीना कपूर के चैट शो व्हाट वीमेन वांट में पहुंचे थे. (Ranbir-Alia) इस दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ झगड़े पर सोना पसंद है, या मामला सुलझने तक जागते रहना और बहस करना पसंद है? इस सवाल के जवाब में रणबीर ने कहा, ”मैं रात भर सोने वाला आदमी हूं. चलो अभी सो जाओ और सुबह इसे उठा लेना.
एक्टर ने आगे अपनी पत्नी के उनसे उल्ट पर्सनैलिटी का खुलासा करते हुए कहा, “आलिया एक वकील हैं. अगर उसे लगता है कि वह गलत नहीं है, तो वह तब तक जाने नहीं देगी जब तक कि वह बात क्लियर न कर दे. (Ranbir-Alia) मैं वह व्यक्ति हूं जिसमें कोई अहंकार नहीं है, कोई आत्म-सम्मान नहीं है, क्योंकि मैं सही या गलत होने पर भी माफी मांगकर खुश महसूस करता हूं.
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में इंटीमेट शादी की थी. उसी साल कपल ने प्यारी सी बेटी राहा का वेलकम किया. कपल की लाडली पैपराज़ी की भी फेवरेट है और उनकी तस्वीरें और वीडियो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में, कपूर परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. (Ranbir-Alia) इस दौरान आलिया को अपनी नन्ही राहा को गोद में लिए हुए देखा गया. व्हाइट प्लेसूट और मैचिंग मोजे में राहा बेहद प्यारी लग रही थीं.
- Advertisement -
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने सभी को प्रभावित कर दिया है. हाल ही में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ चल कुड़िये गाने से भी फैन्स को एंटरटेन किया था. वहीं रणबीर कपूर एनिमल के बाद अब रामायण में भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. उनके पास आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल की शुरुआत में की गई थी.