Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत का ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है लेकिन उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है. राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है. (Rakhi Sawant Health Update) रितेश ने बताया है कि राखी सर्जरी के बाद भी ठीक नहीं हैं. इसके अलावा रितेश ने खुलासा किया है कि उन्हें और राखी सावंत को जान का खतरा है.
पैप्स से बात करते हुए रितेश सिंह ने कहा- ‘राखी जी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी हेल्थ में काफी उतार-चढ़ाव है. शुगर और बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है, काफी परेशानी हो रही है. (Rakhi Sawant Health Update) वो टेंशन भी लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत सारी परेशानियां आ रही थीं.’

Rakhi Sawant Health Update: कब डिस्चार्ज होंगी राखी सावंत?
रितेश ने आगे कहा- ‘डॉक्टर उन्हें रिकवर करने में लगे हुए हैं. हालांकि डॉक्टर ने कुछ महीनों का कंपलीट बेड रेस्ट बोला है और 15 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. जहां ऑपरेशन हुआ है वहीं बहुत दर्द है. उनके घर में भी उनका ख्याल रखने के लिए कोई नहीं है, ऐसे में जब तक उनकी हालत पूरी तरह से नॉर्मल नहीं होती वे हॉस्पिटल में ही रहेंगी.’
राखी-रितेश के खिलाफ जान से मारने की साजिश?
राखी के एक्स हसबैंड ने ये भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की साजिश रचाई जा रही है. उन्होंने कहा- ‘मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं, मुझे और राखी को जान से मारने की कोशिश की गई है. (Rakhi Sawant Health Update0 बहुत जल्दी हम आपको पूरी डिटेल के साथ ये खबर देंगे. अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है. बहुत बड़ी साजिश हुई थी जिसमें मेरी और राखी की जान को खतरा था.’
- Advertisement -

रितेश ने दी चेतावनी
जान से मारने की साजिश रच रहे लोगों को रितेश ने चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा- ‘मैं उन लोगों को कहूंगा कि मुझ पर हमला करने से पहले सोच लो कि मैं गांधी जी नहीं हूं कि एक गाल पर मारोगे तो दूसरा गाल बढ़ा दूंगा. मुझे या राखी को एक खरोच भी आ गई तो वो हाल करूंगा जो सोच भी नहीं सकते.’