Rakesh Daultabad Death: गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. राकेश दौलताबाद की उम्र 45 साल थी. साल 2019 में बादशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी को हराकर राकेश दौलताबाद विधायक बने थे. 2019 से पहले दो बार राकेश दौलताबाद चुनाव लड़ चुके थे. राकेश दौलताबाद फिलहाल बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि राकेश दौलताबाद को सुबह करीब 10 बजे हार्ट अटैक आया. (Rakesh Daultabad Death) जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान गुरूग्राम के पालम विहार के मणिपाल अस्पताल में राकेश दौलताबाद का निधन हो गया.
राकेश दौलताबाद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. (Rakesh Daultabad Death) अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है. ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!”
हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। (Rakesh Daultabad Death) उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान…
- Advertisement -
निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं. राकेश दौलताबाद के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. (Rakesh Daultabad Death) परिवारजनों और समर्थकों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Rakesh Daultabad Death: वीडियो जारी कर बीजेपी को समर्थन का एलान
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले हरियाणा में सियासी उथल-पुथल देखने को मिली थी. 3 निर्दलीय विधायकों सोमबीर सांगवान, धर्मवीर गोंदर और रणधीर गोलन ने बीजेपी से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया था. इस दौरान राकेश दौलताबाद के सरकार से समर्थन वापस लेने की भी खूब चर्चाएं हुई. इसपर उन्होंने एक वीडियो जारी कर बीजेपी को समर्थन करने का एलान किया था. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने बिना किसी शर्त समर्थन दिया था.
वहीं अपने एक एलान के बाद भी निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद काफी चर्चाओं में आए थे. दरअसल, उन्होंने कहा था कि उनके क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर और सड़क विभाग से जुड़े अच्छे काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.