Rahul Gandhi Bail: मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार (7 जून, 2024) को बड़ी राहत मिली. बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने कर्नाटक बीजेपी के दर्ज कराए गए मानहानि के केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी.
अदालत ने राहुल गांधी को ये राहत व्यक्तिगत रूप से पेश होने के दौरान उन्हें दी है. (Rahul Gandhi Bail) कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगा. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज़पेपर में अपमानजनक विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
Rahul Gandhi Bail: सिद्धारमैया को भी मिली जमानत
राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने विज्ञापन में 2019 से 2023 तक शासन के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया था. कोर्ट ने एक जून को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को इस मामले में जमानत दी थी. वे अदालत के समक्ष पेश हुए थे.
जस्टिस केएन शिवकुमार ने राहुल गांधी को सात जून को निश्चित रूप से कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.