Prayagraj Heatwave: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. जबरदस्त गर्मी की वजह से चलते वाहनों में आग लग जाने की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ती जा रही हैं. (Prayagraj Heatwave) प्रयागराज में नैनी इलाके के नए यमुना पुल पर रविवार की दोपहर चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग की तेज लपटों से घिर गई. राहत की बात यह रही कि कार सवार सभी लोगों को वक्त रहते सुरक्षित निकाल लिया गया.
आशंका जताई जा रही है कि ओवरहीट होने की वजह से कार का इंजन व दूसरे पार्ट्स ज्यादा गर्म हो गए और इसी वजह से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही रविवार को पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. (Prayagraj Heatwave) प्रयागराज में तीन दिन पहले भी दोपहर के वक्त सड़क पर फर्राटे भर रही स्कूटी भी इसी तरह जलकर राख हो गई थी. गनीमत यही रहेगी दोनों मामलों में वाहन सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
Prayagraj Heatwave: क्या कहते हैं जानकार
बहरहाल, चलती कार में आग लगने की घटना से नए यमुना पुल पर अफरा तफरी मच गई. राहगीरों ने कार सवार लोगों की जान बचाने में मदद की. (Prayagraj Heatwave) पुल पर चलती कार में आग लगने से काफी देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा. जानकारों के मुताबिक इस भीषण गर्मी में दोपहर के वक्त घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. अगर बहुत जरूरी हो तो वहां पर बैठने से पहले उसे ठीक से चेक कर लेना चाहिए.
अगर दो पहिया या चार पहिया वहां अच्छी कंडीशन में नहीं है तो कुछ देर बाद उन्हें किसी छाया वाली जगह पर रोक देना चाहिए. इससे वाहन ठंडे हो जाते हैं और ओवरहीट का शिकार नहीं होते. अगर एहतियात बरता जाए तो वाहनों को आग लगने से बचाया जा सकता है. (Prayagraj Heatwave) बता दें कि बीते दिनों में कई बार गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आए हैं. वहीं गाड़ियों में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.