PM Modi Bill Gates Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत को जानने की चाह पूरी दुनिया में है. इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने भी देश की वैज्ञानिक, हेल्थ और अन्य मुद्दों पर बातचीत की है. इंटरव्यू के एक हिस्से में पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे यहां बच्चा भी जन्म लेता है तो AI (आई) कहता है.
यह इंटरव्यू आज शुक्रवार (29 मार्च) सुबह 9:00 बजे रिलीज हो चुका है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने कहा कि मिस मत करिएगा. आज सुबह 9:00 मेरे और बिल गेट्स के बीच विज्ञान, हेल्थ सेक्टर, क्लाइमेट समेत कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा को टेलीकास्ट किया जाएगा.
PM Modi Bill Gates Interview: इंटरव्यू की थीम है खास
पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच स्पेशल बातचीत की थीम ‘फ्रॉम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स’ है. न्यूज एजेंसी ने गुरुवार (28 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका प्रोमो जारी किया था.
टीजर में प्रधानमंत्री मोदी की बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं. (PM Modi Bill Gates Interview) PM ने बिल गेट्स को नमो ऐप के ‘फोटो बूथ’ फीचर के बारे में भी बताया, जिसे देखकर गेट्स हैरान नजर आए हैं.
- Advertisement -
साइकिल वाले देश में ड्रोन उड़ा रहे हैं
इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स पीएम मोदी से कहते हैं, ‘टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत ने जो राह दिखाई वह सभी के लिए होनी चाहिए.’ इस पर पीएम मोदी कहते हैं, ‘गांव में महिला मतलब- भैंस चराना, गाय चराना, दूध निकालना. हालांकि ऐसा नहीं है. मैंने उनके हाथ में टेक्नोलॉजी (ड्रोन) दिया है. (PM Modi Bill Gates Interview) इन दिनों जब ड्रोन दीदी से बातें करता हूं, वो काफी खुश होती हैं. वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन उड़ा रहे हैं.
G-20 पर पीएम ने ये कहा
दोनों की बातचीत प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस इंटरव्यू की थीम फ्राम एआई टू डिजिटल पेमेंट्स है. पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने 2023 जी-20 शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा की. यह समिट पिछले साल भारत में हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा कि समिट की कार्यवाही में कई मोड़ आए. मेरा मानना है कि अब हम जी-20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं और उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं. बिल गेट्स ने कहा कि जी-20 समिट को भारत को इसकी मेजबानी करते हुए देखना शानदार है.
डिजिटल क्रांति के बारे में बोले पीएम मोदी
जैसे ही बिल गेट्स भारत में डिजिटल क्रांति के बारे में बात करते हैं तो पीएम उन्हें ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के बारे में भी बताते हैं. पीएम मोदी कहते हैं कि जब मैं दुनिया में डिजिटल विभाजन के बारे में सुनता था, तो मुझे लगता था कि मैं अपने देश में ऐसा कुछ भी नहीं होने दूंगा. डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा अपने आप में एक बड़ी जरूरत है. भारत में महिलाएं नई तकनीक अपनाने के लिए ज्यादा खुली हैं. उन्होंने कहा कि मैंने ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना शुरू की है. यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. (PM Modi Bill Gates Interview) मैं इन दिनों उनसे बातचीत करता हूं, वे सभी खुश होते हैं. वे कहते हैं कि वे साइकिल चलाना नहीं जानते थे लेकिन वे अब पायलट हैं और ड्रोन उड़ा सकते हैं. धीरे-धीरे मानसिकता बदल गई है.
रिसाइकल मटेरियल से बनी है पीएम मोदी की जैकेट
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि भारत का इतिहास ही पर्यावरण के अनुकूल रहा है. इसको वर्तमान समय के साथ कैसे जोड़कर देखते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि मेरी जैकेट रिसाइकल मेटेरियल से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट हैं. कोरोना काल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा कि आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए. यह वायरस वर्सेस सरकार नहीं है, बल्कि लाइफ वर्सेस वायरस की लड़ाई है.
पीएम मोदी ने एआई पर की चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने तकनीकी और एआई की भूमिका और फायदों पर चर्चा की. पीएम ने उन्हें यह भी बताया कि जी-20 समिट के दौरान एआई का इस्तेमाल कैसे किया गया. काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान उनके हिंदी भाषण का तमिल में अनुवाद कैसे किया गया और नमो ऐप में एआई का इस्तेमाल कैसे किया गया. पीएम ने कहा कि हम पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान पिछड़ गए थे क्योंकि हम उपनिवेश थे. उन्होंने कहा कि कभी-कभी मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को आई कहते हैं. अब मैं कहता हूं कि जब कोई बच्चा पैदा होता है तो वह आई के साथ-साथ एआई भी कहता है.
एआई के दुरुपयोग पर जताई चिंता
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर इतनी अच्छी चीज (AI) बिना किसी ट्रेनिंग को दी जाती है तो इसका दुरुपयोग बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है. पीएम ने कहा कि मैंने सुझाव दिया कि हमें एआई सामग्री पर वॉटरमॉर्क भी लगाना चाहिए, ताकि कोई भी गुमराह करने की कोशिश ना कर सके. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कोई भी डीपफेक का इस्तेमाल कर सकता है. यह मानना जरूरी है कि डीपफेक सामग्री एआई जनरेटेड होती है. साथ ही, उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हम क्या करें और क्या नहीं इसके बारे में भी सोचने की जरूरत है.
रिन्यूएबल एनर्जी पर भी बोले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम ग्रीन हाइड्रोजन में भी तेजी से बढ़ना चाहते हैं. तमिलनाडु में, मैंने हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च की. हमें समाज को पर्यावरण के प्रति बड़ा मैसेज देना होगा.