PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बाहरी लोगों के अयोध्या प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। (PM Modi Ayodhya Visit) केवल निमंत्रित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
अयोध्या पुलिस ने इस संबंध में एक नोटिस जारी कर स्थानीय निवासियों से कहा है कि उनके घरों में कोई बाहरी व्यक्ति आया है तो इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। (PM Modi Ayodhya Visit) रोड शो वाले मार्ग पर रहने वाले लोगों से भी पुलिस ने जानकारी मांगी है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दिन अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। (PM Modi Ayodhya Visit) इसके अलावा, वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर अयोध्या में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हवाई अड्डे, रोड शो वाले मार्ग और राम मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
- Advertisement -
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल है। लोग प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।