AAP और कांग्रेस में पिछले लंबे समय से गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत फाइनली मुकाम पर पहुंच गई है. दोनों दल इंडिया अलाएंस के तहत आगामी लोकसभा चुनाव पांच राज्यों में मिलकर लड़ेंगे. पंजाब में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस गठबंधन का ऐलान आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और AAP नेताओं ने किया और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा भी की. दोनों दलों के नेताओं ने ऐलान किया कि वो पंजाब को छोड़कर हरियाणा, दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और गुजरात में मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
गोवा में उम्मीदवार वापस लेगी आम आदमी पार्टी
गोवा की दो लोकसभा सीटें हैं जिनमें से एक पर आम आदमी पार्टी ने कुछ दिन पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. AAP ने गोवा दक्षिण सीट पर वेंजी वेइगास को अपना उम्मीदवार बनाया था. अब गठबंधन के तहत AAP अपना उम्मीदवार यहां वापस लेगी और कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी.कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा, “गोवा को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और फिर यह तय हुआ कि कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”
- Advertisement -
गुजरात में AAP को मिली दो सीटें
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और फिलहाल सभी सीटों पर बीजेपी काबिज है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने राज्य की दो सीटों -भरूच और भावनगर सीट से अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया था. अब गठबंधन के तहत भी AAP को यही दो सीटें मिली हैं. कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा, ‘गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस 24 पर चुनाव लड़ेगी. 2 सीटों भरूच लोकसभा सीट और भावनगर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. ‘
हरियाणा में AAP को मिली एक सीट
हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं और सभी पर बीजेपी काबिज है. अब आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने यहां पर कुरुक्षेत्र की सीट दी है जबकि बांकी 9 सीटों पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ेगी. कुरुक्षेत्र की सीट से फिलहाल बीजेपी के नायब सिंह सांसद हैं. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा, “हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस 9 सीट पर चुनाव लड़ेगी, 1 सीट-कुरुक्षेत्र पर AAP के उम्मीदवार होंगे.”
चंडीगढ़ में कांग्रेस लडेगी चुनाव
चंडीगढ़ पर पहले आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर रही थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी यानी चंडीगढ़ सीट आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को देने का फैसला लिया है. मुकुल वासनिक ने कहा, ‘चंडीगढ़ पर लंबी चर्चा के बाद अंत में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस का उम्मीदवार वहां से चुनाव लड़ेगा.’
दिल्ली में 4-3 का फॉर्मूला
आम आदमी पार्टी दिल्ली में नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं हरियाणा में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. दिल्ली की सभी सात सीटों पर फिलहाल बीजेपी काबिज है.
पंजाब में आमने-सामने होंगे कांग्रेस और आप
जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पांच राज्यों में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं दोनों दलों के बीच पंजाब में साथ चुनाव लड़ने को लेकर सहमति नहीं बन पाई. यानि यहां दोनों दल सभी सीटों पर आमने-सामने होंगे. जब मुकुल वासनिक से पंजाब को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात अलग हैं.