Pakistan News: राजनीतिक उथल-पुथल और बढ़ते कर्ज बोझ के बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग घटाकर इस संकट की गंभीरता को उजागर किया है। मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ते ऋण बोझ के कारण पाकिस्तान को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
Pakistan News: नई सरकार के सामने चुनौती:
आने वाली सरकार के सामने देश को गंभीर आर्थिक तंगी से उबारने की बड़ी चुनौती होगी। (Pakistan News) मूडीज का दावा है कि राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते पाकिस्तान की नई सरकार के लिए अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से नए कर्ज के लिए संपर्क करना मुश्किल होगा। पाकिस्तान पर पहले से ही 49.5 अरब डॉलर का भारी कर्ज बोझ है।
आईएमएफ का कर्ज और खाली होती तिजौरी:
पाकिस्तान को आईएमएफ ने पिछले साल जून महीने में 3 अरब डॉलर का कर्ज दिया था, जिसकी नौ महीने की अवधि अब खत्म हो रही है। (Pakistan News) उधर, पाकिस्तान को आर्थिक मदद के लिए फिर से एक बड़े कर्ज की जरूरत है। मूडीज ने चेतावनी दी है कि अप्रैल तक पाकिस्तान की तिजौरी खाली हो सकती है। इसकी वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और टूटेगी, जिसे संभालना उसके लिए बेहद मुश्किल होगा।
2024 में पाकिस्तान को चुकाना है 49.5 अरब डॉलर का कर्ज
2011 के बाद से पाकिस्तान का विदेशी लोन लगभग दोगुना हो गया है, जबकि घरेलू ऋण 6 गुना ज्यादा हो गया है. पिछले साल ही पाकिस्तान को आईएमएफ से 3 अरब डॉलर की मदद मिली थी, जो अब खत्म हो रहा है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार, पाकिस्तान चुनाव के बाद बने हालात पर मूडीज का आकलन नई सरकार के लिए चिंता का संकेत है. (Pakistan News) मूडीज ने कहा कि वहां कोई भी सरकार बने राजनीतिक अस्थिरता बनी ही रहेगी. मूडीज ने कहा कि पाकिस्तान को 2024 मेंकरीब 49.5 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है. पूरी रकम का 30 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान के कर्ज का ब्याज है.
- Advertisement -
पाकिस्तान में आर्थिक संकट ही नहीं है वहां रजनीतिक तौर पर भी अस्थिरता है. यहां 8 फरवरी को आम चुनाव हुआ था, लेकिन अब तक सरकार नहीं बन सकी है. हालांकि, मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) में गठबंधन की सरकार बनाने पर सहमति बन गई है.