Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट हो गया, जिसमें एक पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। (Pakistan News) यह विस्फोट एक गाड़ी को टारगेट बनाकर किया गया। इस ब्लास्ट में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग मारे गए और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह बम विस्फोट खुजदार शहर के बाहरी क्षेत्र में चोमरोक चौक के पास सड़क किनारे हुआ। उसी समय वरिष्ठ पत्रकार और खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकी मेंगल अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे थे। (Pakistan News) पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में मौलाना मेंगल और वहां से गुजर रहे दो और राहगीरों की मौत हो गई। साथ ही आठ लोग घायल हो गए।
Pakistan News: विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हमला
मौलाना मेंगल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रांतीय प्राधिकारी भी थे। वह एक स्थानीय अखबार के लिए लेख भी लिखते थे। यह हमला विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन किया गया। (Pakistan News) पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मेंगल को उनके पत्रकारिता या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के पदाधिकारी के तौर पर काम करने की वजह से निशाना बनाया गया।
मुख्यमंत्री ने की निंदा
वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया।
- Advertisement -
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत काफी अशांत माना जाता है। यहां आए दिन बम विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं। इस प्रांत को पाकिस्तान से अलग करने की मांग यहां के कई गुट करते आ रहे हैं। बलूचिस्तान में कई आतंकी गुट भी सक्रिय हैं जो सरकार के अधिकारी और सेना के अफसरों और सैनिकों को निशाना बनाते रहते हैं।