Pakistan Economy: पाकिस्तान के हुक्मरान कितना भी भारत से अपनी तुलना कर लें, लेकिन अब पाकिस्तान के लोग ठीक से समझ गए हैं कि भारत उनसे बहुत आगे निकल चुका है. पाकिस्तान के पास अब दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाने के अलावा कुछ नहीं बचा है. यह बात पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी और आर्थिक जानकार भी मानते हैं. पाकिस्तान के फेडरल रेवेन्यू बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर शब्बार जैदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पास कोई मनमोहन सिंह नहीं था, जिसकी वजह से उनका देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
शब्बार जैदी ने कहा कि ‘पाकिस्तान को किसी सियासतदान, पाकिस्तान की फौज या किसी जनरल ने तबाह नहीं किया. (Pakistan Economy) पाकिस्तान को पाकिस्तान के नौकरशाहों ने तबाह किया है, जो डिक्टेटरों और अमीरों के इशारे पर काम करते रहे. ये लोग अपनी नौकरी बचाने के लिए अमीरों के वफादार बनने के लिए पाकिस्तान को तबाह कर दिया. मैं केवल इतना कहूंगा कि वे पाकिस्तान के लिए सिंसियर नहीं थे और हमारे पास मनमोहन सिंह नहीं थे.’
Pakistan Economy: इन जगरों पर काम कर चुके हैं शब्बार जैदी
सैयद मोहम्मद शब्बार जैदी मई 2019 से अप्रैल 2020 तक पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के 26वें अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं. जैदी पाकिस्तान के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. (Pakistan Economy) इससे पहले साल 2013 में शब्बार सिंध प्रांत में कार्यवाहक मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. शब्बार जैदी पाकिस्तान के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के फेलो सदस्य हैं और 2005-2006 के बीच वहां के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बताया जाता है कि शब्बार प्राइसवाटरहाउसकूपर्स इंटरनेशनल की सदस्य फर्म ए.एफ. फर्ग्यूसन एंड कंपनी के साथ 1969 से काम कर रहे थे. हाल के दिनों में वे वहां पर वरिष्ठ भागीदार के रूप में काम कर रहे थे.
शब्बार जैदी लिखते हैं किताबें
पाकिस्तान में शब्बार जैदी को गैर लाभकारी कार्यों के लिए भी जाना जाता है. वह सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन (SIUT) के ट्रस्टी हैं. इसके अलावा लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और कराची स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लीडरशिप (KSBL) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य हैं. पूर्व में वह साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं. सैयद मोहम्मद शब्बार जैदी ने कई किताबें भी लिखी हैं. इनमें ‘ए जर्नी फॉर क्लैरिटी, पनामा लीक्स ए ब्लेसिंग इन डिसगाइज और पाकिस्तान नॉट ए फेल्ड स्टेट प्रमुख हैं.’