North Korea: उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिशों के तहत आने वाले साल में तीन और जासूसी उपग्रह लॉन्च करने की योजना का ऐलान किया है। (North Korea) हाल ही में अंतरिक्ष में एक जासूसी उपग्रह की सफल तैनाती को किम जोंग उन बड़ी सफलता के रूप में पेश कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि किम जासूसी सेटेलाइट इसलिए लॉन्च कर रहे हैं ताकि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य ठिकानों पर नजर रख सकें।
उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने रविवार को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की सेंट्रल कमेटी की पांच दिवसीय बैठक के दौरान यह घोषणा की। किम ने कहा कि देश को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और अमेरिका विरोधियों के साथ गहरे संबंध बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उत्तर कोरिया ने बीते महीने 21 नवंबर को अपनी पहली सैन्य जासूसी सैटेलाइट मलिंगयॉन्ग-1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया था। (North Korea) इससे पहले मई और अगस्त में इसकी कोशिश विफल रही थी।
उत्तर कोरिया के इस फैसले से अमेरिका और दक्षिण कोरिया चिंतित हैं। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के इस कदम की निंदा करते हुए कहा है कि यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति योन सूक-योल ने भी इस कदम की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह उत्तर कोरिया की आक्रामकता को दिखाता है। उत्तर कोरिया के इस फैसले से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है।
- Advertisement -
North Korea: किम जोंग उन की 2024 की प्लानिंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह कहे जाने वाले किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया पर अमेरिका के लिए “अग्रिम सैन्य अड्डे को परमाणु शस्त्रागार” में बदलने का आरोप लगाया. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया 2024 में अपनी सैन्य क्षमता को और बढ़ाएगा, जिसमें परमाणु और मिसाइल के मॉर्डनाइजेशन और ड्रोन की क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
2023 में उत्तर कोरिया ने किए कई मिसाइल टेस्ट
पूरे 2023 में, उत्तर कोरिया ने नियमित मिसाइल परीक्षण किए हैं. किम जोंग उन ने सबसे उन्नत लंबी दूरी की मिसाइल का भी टेस्ट किया है, जो सफल रहा. (North Korea) वैश्विक मोर्चे पर इसकी निंदा भी की गई. किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बढ़ते रक्षा सहयोग पर चिंता जाहिर की. इस क्षेत्र में अमेरिका ने परमाणु से लैस पनडुब्बी तैनात कर रखा है और इसको लेकर किम जोंग उन आए दिन अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं. उनकी मिसाइल टेस्टिंग पर दक्षिण कोरिया लगातार क्षेत्र में अशांति फैलाने का आरोप लगाता है.