Munawar Faruqui Wedding: बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने 26 मई, 2024 को महजबीन कोटवाला से निकाह किया था. हालांकि इस शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. कपल की शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हाल ही में मुनव्वर की शादी को एक महीना पूरा होने पर उनके वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
Munawar Faruqui Wedding: महजबीन से नहीं हुई मुनव्वर फारूकी की शादी?
अब हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारूकी के साथ नजर आईं खानजादी ने उनकी शादी को लेकर एक शॉकिंग दावा कर दिया है. खानजादी ने कहा कि, ‘उन्हें विश्वास नहीं है कि मुनव्वर ने दूसरी बार शादी की है और उन्होंने कहा कि वह इसे तब तक स्वीकार नहीं करेंगी जब तक कि स्टैंड-अप कॉमेडियन खुद इसके बारे में नहीं बताएंगे.’ खानजादी ने कहा- ‘हां, मुझे उनकी शादी की खबरों के बारे में पता चला. (Munawar Faruqui Wedding) मैं सच में अभी भी इस बात पर यकीन नहीं करती हूं. मुझे नहीं लगता कि वह शादीशुदा है. जब तक वो खुद नहीं बोलते है, तब तक मैं नहीं मानने वाली हूं.’
बता दें कि इससे पहले कॉमेडियन ने जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी. पहली बीवी से मुनव्वर का एक छह साल का बेटा भी है जिसका नाम मिकाइल है. इसके अलावा महजबीन भी तलाकशुदा और 10 साल की लड़की की मां है. कपल की लव स्टोरी की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी. (Munawar Faruqui Wedding) इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि अब तक मुनव्वर या महजबीन ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं महजबीन
महजबीन कोटवाला एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो ये सिंपल से लेकर ब्राइडल मेकअप वाली लड़कियों से भरा हुआ है. इस कपल की वायरल फोटोज को देखकर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.