Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। (Mukhtar Ansari) मुख्तार के जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कई लोगों ने नारेबाजी की जिसे लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है।
Mukhtar Ansari: डीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि जिन लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है और सबके खिलाफ कार्रवाई भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, “हम बार-बार अनाउंस भी कर रहे थे कि आदर्श आचार संहिता है तो उसके अनुरूप सबको आचरण रखना चाहिए। (Mukhtar Ansari) जिसने भी उल्लंघन किया है उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।”
मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कुछ लोगों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” और “मुक्ति बाहिनी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाए। इन नारों से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारेबाजी करने वालों को खदेड़ दिया।
मुख्तार अंसारी को दफनाए जाने के बाद सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर डीएम के बीच जोरदार बहस भी हुई है. (Mukhtar Ansari) सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन चाहता था कि मुख्तार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए. जबकि परिवार इसपर सहमत नहीं था. ऐसे में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस मुद्दे का मतभेद खुलाकर सामने आ गया. वहां गाजीपुर डीएम और अफजाल अंसारी के बीच जोरदार बहस हुई.
- Advertisement -
इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह करीब दस बजे जनाजा निकाला गया जिसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे. (Mukhtar Ansari) मुख़्तार के जनाजे में गांव के तमाम लोगों समेत आसपास के कई जिलों से भी लोग आए थे.