Imran Khan: आमिर खान के भतीजे और एक्टर इमरान खान लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म मेकर करण जौहर का एक पुराना अपार्टमेंट किराए पर लिया है.
Imran Khan: हर महीने इतना किराया भरेंगे इमरान खान
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने करण जौहर के बांद्रा वाले 3 मंजिला सी-फेसिंग अपार्टमेंट को किराए पर लिया है. (Imran Khan) यह अपार्टमेंट पाली हिल के क्लीफेपेट में है. इमरान अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन के साथ इस घर में शिफ्ट भी हो गए हैं. अब कपल को इस अपार्टमेंट के लिए करण जौहर को हर महीने 9 लाख रुपए का किराया देना होगा.
साथ रहती है इमरान खान की बेटी
करण जौहर का यह घर इमरान खान के चाचा आमिर खान के घर के काफी करीब है. बता दें कि इमरान की शादी पहले अवंतिका मलिक से हुई थी जिनसे उनकी एक बेटी भी है. (Imran Khan) अवंतिका से अलग होने के बाद इमरान की बेटी उनके साथ ही रहती हैं.
- Advertisement -
इमरान खान का फिल्मी करियर
इमरान खान ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वे ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘लक’ और ‘किडनैप’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. हालांकि साल 2023 में एक्टर ने फिल्मों में अपने कमबैक की अनाउंसमेंट की थी लेकिन इसपर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.