MS Dhoni: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली. इसके बाद चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. (MS Dhoni) इस हार के बाद अगले ही दिन एमएस धोनी अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नजर आए. वहां से वे रांची के लिए रवाना हो गए. लेकिन धोनी के एक अलग अंदाज ने फ्लाइट के अंदर बैठे बाकी लोगों को हैरान कर दिया.
MS Dhoni: धोनी की सादगी ने जीता सबका दिल
चेन्नई सुपर किंग्स के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एमएस धोनी क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेने के लिए अपने शहर रांची चले गए हैं. (MS Dhoni) इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बेंगलुरु से रांची के लिए इकोनॉमी क्लास फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में धोनी को अपना सामान ओवरहेड कम्पार्टमेंट में रखते और फिर अपनी सीट जाते देखा जा सकता है. फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री यह नजारा देखकर दंग रह गए और इसका वीडियो बनाने लगे. जैसे ही धोनी को एहसास हुआ कि उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देखा.
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने धोनी की सादगी और विनम्रता की तारीफ की. (MS Dhoni) कई लोगों ने कहा कि धोनी भले ही क्रिकेट के दिग्गज हों, लेकिन वे जमीन से जुड़े हुए हैं और आम लोगों की तरह ही सफर करते हैं.
- Advertisement -
आईपीएल से संन्यास लेंगे एमएस धोनी?
एमएस धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. वहीं कुछ का कहना है कि वे अगले सीजन में खेलने पर विचार कर सकते हैं. कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी कहा है कि यह धोनी का आखिरी सीजन नहीं है. धोनी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.