Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई हैं. हालांकि पांड्या या नताशा ने इस पर अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. अगर कड़ियों को जोड़ा जाए तो ये दोनों काफी वक्त पहले ही दूर हो गए थे. (Hardik Pandya Divorce) लेकिन हार्दिक या नताशा ने इस पर सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर नहीं की है. पांड्या और नताशा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पांड्या ने नताशा के पिछले जन्मदिन पर उनके लिए एक पोस्ट तक शेयर नहीं की.
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान नताशा उनका एक भी मैच देखने नहीं पहुंची. पांड्या और नताशा सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त से साथ नहीं दिखे हैं. (Hardik Pandya Divorce) नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी. इन दोनों का एक बेटा भी है.
Hardik Pandya Divorce: शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं नताशा –
रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. वे दोनों मुंबई में एक पार्टी के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 2020 में शादी कर ली. हार्दिक और नताशा ने पहले कोर्ट मैरिज की. इसके बाद दोनों ने शादी की जानकारी शेयर की. लेकिन अब दोनों के बीच दरार आ गई है.
हार्दिक ने नताशा को बर्थडे पर नहीं किया विश –
नताशा का जन्मदिन 4 मार्च को आता है. लेकिन पांड्या ने उनके पिछले बर्थडे पर एक भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर नहीं की. नताशा और हार्दिक दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन बर्थडे को लेकर पांड्या की टाइमलाइन पर एक भी पोस्ट नहीं दिखी. नताशा ने अपने बर्थडे पर अकेले की फोटो शेयर की थी.