MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धोनी ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह IPL 2024 में एक नए ‘किरदार’ में नजर आएंगे।
अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट में धोनी ने लिखा, “नए सीज़न और नए ‘किरदार’ के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता। बने रहिए।” उन्होंने इस पोस्ट में किसी भी तरह से इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो नए सीज़न के लिए किस ‘किरदार’ की बात कर रहे हैं।
हालांकि, धोनी के इस पोस्ट ने उनके प्रशंसकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। (MS Dhoni) कुछ लोग सोच रहे हैं कि धोनी इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि धोनी हो सकता है इस सीजन ना खेलें।
यह भी ध्यान देने योग्य है कि धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वे IPL में CSK के लिए खेलना जारी रखे हुए हैं। 2023 सीज़न में, धोनी ने 14 मैचों में 234 रन बनाए थे।
- Advertisement -
यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी IPL 2024 में किस ‘किरदार’ में नजर आते हैं। क्या वे CSK के लिए कप्तानी करते रहेंगे, या वे ओपनिंग करेंगे, या फिर वे किसी अन्य भूमिका में नजर आएंगे?
MS Dhoni: धोनी की कप्तानी में पांच बार चैंपियन बन चुकी है चेन्नई
बता दें कि धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी सफल रही है. (MS Dhoni) टीम ने माही की कप्तानी में अब तक पांच खिताब जीत लिए हैं. पिछले सीज़न आईपीएल टाइटल जीतने के बाद धोनी ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में एमआई को पांच खिताब जितवाए हैं. रोहित ने 2023 के आईपीएल में मुंबई की कमान संभाली थी, लेकिन 2024 के सीज़न के लिए हार्दिक पांड्या ने उन्हें बतौर कप्तान रिप्लेस कर दिया है.
धोनी भारत के लिए भी रहे सबसे सफल कप्तान
गौरतलब है कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी सबसे सफल कप्तान रहे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाईं, जिसमें 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. धोनी अब तक भारत को तीन आईसीसी खिताब जितवाने वाले इकलौते कप्तान हैं.