Emraan Hashmi On Nepotism: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त इमरान ने नेपोटिज्म मुद्दे पर खुलकर बात की है।
Emraan Hashmi On Nepotism: कंगना के दावों पर रिएक्शन
एक्टर ने कंगना रनौत के नेपोटिज्म के आरोपों का भी जवाब दिया है। इमरान ने कहा कि उन्हें कंगना का नेपोटिज्म वाला बयान हैरान करने वाला लगा। इमरान ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, “यह हैरान करने वाला है कि कंगना ने ऐसा कहा। (Emraan Hashmi On Nepotism) मैंने ‘गैंगस्टर’ में उनके साथ काम किया था। उस वक्त वो एक नई एक्ट्रेस थीं, और मुझे लगता है कि उन्हें फिल्म में काम मिलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।”
नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय
इमरान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में सिर्फ भाई-भतीजावाद ही चलता है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अगर आपमें प्रतिभा है, तो आपको काम मिलेगा। हां, यह सच है कि स्टार किड्स को कुछ फायदे मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी लोग सफल नहीं हो सकते।”
अपने संघर्षों का जिक्र
इमरान ने अपने शुरुआती संघर्षों का भी जिक्र किया। (Emraan Hashmi On Nepotism) उन्होंने कहा, “मैं एक स्टार किड नहीं हूं, और मुझे अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा है। मुझे कई बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी।”
- Advertisement -
कंगना के साथ ‘गैंगस्टर’
इमरान ने ‘गैंगस्टर’ फिल्म में कंगना के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने कहा, “कंगना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, और ‘गैंगस्टर’ में उनके काम ने मुझे काफी प्रभावित किया था।”
इस सीरीज में मचाएंगे धमाल
इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वे सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. (Emraan Hashmi On Nepotism) वहीं अब वह बहुत जल्द अपनी वेब सीरीज शोटाइम में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया, जिसे दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.
बता दें कि इस सीरीज में इमरान के अलावा नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेवाल, श्रिया सरन, विजय राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. मिहिर देसाई के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिवीज होगी.