Manjinder Singh Sirsa Claim: भारतीय जनता पार्टी के नेता और राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले एक-दो दिनों में अपने विधायकों की बैठक बुलाने जा रहे हैं. (Manjinder Singh Sirsa Claim) बैठक में वे अपना इस्तीफा देंगे और अपनी धर्मपत्नी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे रखेंगे. इसके बाद वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे.
सिरसा ने कहा, “केजरीवाल जानते हैं कि जब वे ED के सामने पेश होंगे, तो वे ED के पुख्ता सबूतों को नकार नहीं पाएंगे. इसलिए, वे पहले इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाना चाहते हैं. (Manjinder Singh Sirsa Claim) ताकि अगर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है, तो उनकी पार्टी और सरकार पर इसका कोई असर न पड़े.”
Manjinder Singh Sirsa Claim: केजरीवाल पर ED का शिकंजा
गौरतलब है कि ED ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल और उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है. ED ने सिसोदिया से पहले ही पूछताछ कर चुकी है और अब केजरीवाल से पूछताछ की तैयारी कर रही है.
आप ने सिरसा के दावे को खारिज किया
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सिरसा के दावे को खारिज कर दिया है. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह एक झूठा और बेबुनियाद दावा है. केजरीवाल कहीं भी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. वे ED के सामने पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे.”
- Advertisement -
सिरसा के दावे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. विपक्षी दल पहले से ही केजरीवाल पर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं. अब सिरसा के दावे के बाद यह दबाव और बढ़ने की संभावना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल आने वाले दिनों में क्या कदम उठाते हैं.